गुजरात के किंग ऑफ डायमंड के नाम से जाने वाले सावजी भाई ढोलकिया दीवाली के खास मौके पर महंगें से महंगे बंपर इनाम के चलते सुर्खियों की खास खबर बन जाते है। इस बार भी उन्होनें कुछ ऐसा ही इंतजाम करके सभी को हैरान कर दिया है। हरि कृष्णा इक्सपोर्टस फर्म के मालिक सावजी ढोलकिया इस बार अपने फर्म के कर्मचारियों को कीमती कार एंव घर गिफ्ट करने वाले है। वो भी एक नही बल्कि 600 कारों की चाबी कर्मचारियों को बोनस के रूप में तोहफे के तौर पर देने वाले है।
यहां बता दें कि सावजी भाई ढोलकिया की हरे कृष्णा डायमंड एक्सपोर्ट नाम की कंपनी सूरत में ही नही, बल्कि दूसरे देशों में भी काफी विख्यात है|
सावजी भाई ढोलकिया की हरे कृष्णा डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी में करीब 6000 कमर्चारी कार्यरत हैं, इस कंपनी का वार्षिक टर्नओवर करीब 6 हजार करोड़ रुपए के करीब है। फर्म के मालिक सावजी का मानना है कि कर्मचारियों के काम की वजह से कंपंनी की ग्रोथ को अच्छा खासा इजावा हुआ है जिन्हें हम प्रोत्साहित करने के लिये इस प्रकार की चीजों को उपहार स्वरूप भेंट करते है। जो कर्मचारी कार लेना चाहते है उन्हे कार दी जायेगी। इसके अलावा दूसरे ऑप्शन में फिक्स डिपोजिट से लेकर मकान और ज्वैलरी जैसी बेशकीमती गिफ्ट भी शामिल किये गये हैं|यह वो कोशिश है जो उन्हें भविष्य में और बेहतर काम करने के लिये प्रोत्साहित करेगी।
पिछले दो या तीन सालों से सावजी भाई दिवाली पर अपने कर्मचारियों को एक से बढ़कर एक महंगी चीजें गिफ्ट करते आए हैं, साल 2017 में सवजीभाई ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को 1200 ड्टसन रेडी-गो गिफ्ट की थी। वहीं 2016 में दिवाली बोनस के नाम पर 51 करोड़ रुपए दिए थे।
अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही सावजी भाई ढोलकिया ने अपने यहां 25 सालों से काम कर रहे तीन मैनेजरों को मर्सडीज कार गिफ्ट में दी थी. उनका मानना है कि आज जो कुछ हैं अपने कर्मचारियों की मेहनत और लगन की वजह से हैं. इस कंपनी को जीरो से हीरो तक पहुंचाने में इन कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. जिनके कार्यों को भला कैसे भुलाया जा सकता है.