वैज्ञानिक दावा – आने वाला है महाभूकंप, 4 करोड़ लोगों की जान को खतरा

0
430

भूकंप के कारण अभी पिछले दिनों दुनिया के कई देशों में बड़ा नुकसान हुआ है और वर्तमान में इसी क्रम में एक बड़ी खबर और आ रही है। जिसमें अमेरिका के परमाणु वैज्ञानिक ने दावा किया है कि जल्द ही अब एक और नया भूकंप आने वाला है और इस भूकंप में करीब 4 करोड़ लोगों का सफाया हो जाएगा। इन परमाणु वैज्ञानिक का नाम डाक्टर केशे हैं। इनके इस दावे के अनुसार यह भूकंप इतना बड़ा होगा कि उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका दोनों अलग-अलग हो जाएंगे तथा अमेरिका और एशिया में भी काफी मानवीय क्षति होगी, जिसमें करीब 4 करोड़ लोग मारे जाएंगे।

mega-earthquake1Image Source:

डाक्टर केशे ने आगे कहा कि “दुनियाभर में 6 से 8.3 मैग्नीट्यूड का भूकंप कभी भी आ सकता है जो की एक बड़े भूकंप की शुरुआत होगी। आगे डाक्टर केशे ने कहा कि उत्तरी तथा दक्षिणी अमेरिकी तट पर करीब 4 करोड़ लोगों की मौत हो जाएगी तथा दक्षिणी तट उत्तरी अमेरिका से पूरी तरह से टूट जाएगा। केशे का कहना यह भी है कि इस भूकंप की वजह से विश्व की पूरी अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा की ऐसा नहीं होना चाहिए पर जैसा वह जानते हैं कि ये निश्चित है और महाद्वीप का टूटना भी निश्चित ही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here