लाखों करोड़ों में बिके इन सितारों के कपड़े

-

फिल्मों की बात करें तो ज्यादातर लड़के लड़किया एक्टर व एक्ट्रेस के हर स्टाइल्स को देखना ज्यादा पंसंद करते है। जिसे बाद में फॉलों कर उन्ही के समान सुंदर बनने की कोशिश करते हैं और इसी तरह की पागलपन उन्हे इस हद तक खींच लेता है। कि वो उनके ही जैसे कपड़े, हेयरस्टाइल को कॉपी कर अपने को उन्ही के रंग में ढालने की कोशिश करते है। ऐसे में यदि आपको अपने पंसंदीदा सितारों के द्वारा उपयोग किया जाने वाले कोई भी समान मिल जाये, तो आप उसे पाने के लिए वो हर कीमत देने को तैयार रहते हैं और इसी को देखते हुए सभी बड़े कलाकार भी अनुदान करने के लिए अपने उपयोग किए हुए सामान को फैन्स के बीच बेच कर अच्छी खासी कीमत वसूल कर लेते है।

सलमान का मंहगा टॉवेल

अगर बाद करें दंबग खान सलमान खान की तो आपको बता दें कि सलमान के द्वारा इस्तेमाल किया गया टॉवेल हजारों में नहीं बल्कि लाखों में बिका था, ये टॉवेल सलमान ने 2004 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी के पापुलर गाने “जीने के हैं चार दिन में” इस्तेमाल किया था और इस टॉवेल को उन्होनें अगस्त 2009 में हांगकांग में 1.42 लाख में नीलाम कर दिया और उन पैसों को स्नेहा (SNEHA) फाउंडेशन को डोनेट कर अपना सही फर्ज आदा किया।

3 करोड़ में बिका माधुरी का लहंगा…

इसी तरह से 2002 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ की सबसे खास अदाकारा माधुरी दीक्षित का लहंगा इस फिल्म की शान बना था जिसमें उन्होंने सुपरहिट हुये गाने मार डाला में ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुया था। जिसकी कीमत नीलामी के दौरान 3 करोड़ आंकी गई थी।

madhuriImage Source :http://im.rediff.com/

फिल्म लगान में आमीर के बैट की कीमत

यह जानकर आपको काफी आर्श्चय होगा कि आमिर खान की फिल्म लगान में आमिर ने जिस बैट का प्रयोग किया था उसको करीब 60 लाख में निलाम किया था और उसके पैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान के कैंसर हॉस्पिटल को दे दिए गए थे।

bollywood_auction-14_1462Image Source :http://i3.dainikbhaskar.com/

इसी तरह 2013 में UNICEF के ‘सेव द गर्ल कैंपेन’ के लिए प्रियंका चोपड़ा ने अपनी Christian Louboutin Heels को नीलाम किया था जो 2.5 लाख में नीलाम हुई थी।

bollywood_auction-8_14627Image Source :http://i8.dainikbhaskar.com/

पुरानी फिल्मों के चमकते सितारे माने जाने वाले देव आनंद ने जिन 45 ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज में अपने साइन किए थे, उनको नीलाम करने पर उसकी कीमत लाखों में मिली थी।

bollywood_auction-2_14627Image Source :http://i5.dainikbhaskar.com/
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments