अब आ गई है बिना पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार, जानिए इसकी खूबियां

0
1078

कहा जाता है की हुनर बहते पानी की तरह होता है, अपना रास्ता खुद बना लेता है, आज हम आपको इसका ही एक उद्धरण देने जा रहें हैं, असल में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने ऐसी कार का निर्माण किया है जिसके लिए पेट्रोल, डीजल या गैस की कोई जरुरत नहीं है। इस कार को देखने के लिए बहुत से लोग दूर-दूर से आ रहें हैं पर खास बात यही है कि इस कार को बनने वाला व्यक्ति कोई इंजीनियर या मैकेनिक नहीं है। इस कारण से यह साबित होता है कि इंसान की इच्छा शक्ति से बढ़ कर इस संसार में अन्य कोई चीज नहीं होती है। आइये अब आपको बताते हैं इस कार और इस पुरे प्रकरण के बारे में

DesigneImage Source :http://d1c77burycyll0.cloudfront.net/

उत्तर प्रदेश में स्थित मऊ जिले के रहने वाले मनोज कुमार की शोहरत आज आसमान छू रही है और उनसे मिलने के लिए बहुत से लोग दूर-दूर से आ रहें हैं।असल में उन्होंने एक ऐसी कार का निर्माण किया है जो की बिना किसी ईंधन या गैस के चलती है। मनोज कुमार का यह प्रयास न सिर्फ पर्यावरण के लिए उपयोगी सिद्ध होगा बल्कि बढ़ती महंगाई में लोगों के लिए भी अच्छा रिजल्ट लाएगा। मनोज कुमार द्वारा निर्माण की गई यह कार छोटी और खूबसूरत है, यह कार सिर्फ पानी और बैटरी की मदद से चलती है। मनोज इस कार के बारे में कहते हैं कि “इस कार को एक स्कूटर के इंजन से बनाया है। शुरुआत में ये सिर्फ प्रयास था लेकिन दिन पर दिन इसमे कुछ नया करने की संभावना मिलती गई और ये कार बनकर खड़ी हो गई। इस कार में सभी सुविधाएं है। दो लोगों के बैठने की जगह भी है। ” आपको जानकारी के लिए बता दें कि मनोज किसी प्रकार के मैकेनिक नहीं है बल्कि बीएसएनएल में काम करते हैं। उनकी बनाई यह कार पर्यावरण के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी बताई जा रही है। आज के समय में प्रत्येक देश में पर्यावरण और प्रदूषण का मुद्दा गम्भीर विषयों में से एक है और सब लोग इसको नियंत्रित करने के उपाय में लगे हुए हैं। इन तथ्यों को देखने पर मनोज की कार एक अच्छा विकल्प हो सकती है जो की प्रदूषण मुक्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here