इंटरनेट यूज़र्स के लिए BSNL एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। हो सकता है आपको इस बात पर यकीन ना हो लेकिन यह सच है। बीएसएनएल जो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, अपने ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा लेकर आई है, जिसके अनुसार बीएसएनएल ने एक बेहद सस्ता इंटरनेट प्लान निकाला है। जिसके अंतर्गत आपको महज 50 रुपए में 3 जी इंटरनेट डेटा प्राप्त हो पाएगा। इस स्कीम को बीएसएनएल ने खासतौर से फैमिली यूज़ के लिए पेश किया है। बीएसएनएल अपना यह बेहद सस्ता और आकर्षक प्लान जल्दी ही मार्केट में लॉन्च करेगा।
इसके अलावा बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए एक ऐसी स्कीम निकाल रहा है, जिसमें चार इंटरनेट यूज़र्स एक साथ इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी वह इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे।
इस तरह उठाएं इस सुविधा का लाभ
Image Source :http://images.patrika.com/
सूत्रों की मानें तो डिजिटल इंडिया मिशन को ध्यान में रखकर ही इस स्कीम की शुरूआत की जा रही है। सरकार देश के हर कोने में इंटरनेट की सुविधा मुहैया करवाना चाहती है। इसी वजह से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरूआत की जा रही है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को बीएसएनएल मोबाइल के सेफ केयर पोर्टल पर जाकर पूरे विवरण की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपके पास ऑप्शन आयेगा कि वह कौन से 4 मोबाइल यूज़र्स हैं, जिनके नंबर आप अपने कनेक्शन के साथ जोड़ना चाहते हैं।
इस पूरी प्रक्रिया के बाद सभी चारों यूज़र्स 3जी इंटरनेट का आनंद उठा पाएंगे, लेकिन बिल की पेमेंट वही व्यक्ति करेगा जिसने यह कनेक्शन लिया है। उम्मीद की जा रही है कि बीएसएनएल जल्दी ही इस स्कीम को लॉन्च करेगा।