क्रिकेट के फैंस के लिए आईपीएल को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त होने का जो खतरा आईपीएल पर मंडरा रहा था, बता दें कि अब वो खतरा थोड़ा कम हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने आईपीएल के पहले उद्घाटन मैच को मंजूरी दे दी है। आईपीएल का पहला उद्घाटन मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। जिसको लेकर बीसीसीआई ने हाईकोर्ट के सामने गुहार लगाई थी कि मैच की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सारे टिकट भी बिक चुके हैं। ऐसे में मैच को रोकना बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा।
Image Source: http://images.jagran.com/
जिसके बाद न्यायाधीश वीएम कानाडे के नेतृत्व वाली खंडपीठ ने बीसीसीआई को थोड़ी राहत देने के साथ फटकार भी लगाई। खंडपीठ के अनुसार एक तरफ जहां महाराष्ट्र प्यासा है। पानी की कमी को लेकर लोग परेशान हैं, वहां क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम को तैयार करने के लिए पानी को बर्बाद किया जाना बिल्कुल ठीक नहीं है। क्रिकेट संघ और प्रदेश सरकार को इस मामले पर गंभीरता से विचार विमर्श करना चाहिए। वहीं, हाईकोर्ट ने आईपीएल के पहले मैच को मंजूरी देते हुए 12 अप्रैल तक राज्य सरकार ने जबाव मांगा है कि स्टेडियम के पानी की आपूर्ति कहां से की जाएगी। यह पानी पीने वाला है या नहीं पीने वाला। साथ ही सरकार को टैंकर लॉबी की जांच रिपोर्ट भी सौंपने को कहा गया है। जिसके बाद ही आगे होने वाले मैचों पर हाईकोर्ट फैसला सुनाएगी।
Image Source: http://images.mid-day.com/
बता दें कि इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी पानी के वेस्ट को लेकर बीसीसीआई को फटकार लगाई थी, क्योंकि महाराष्ट्र के तीन स्टेडियम को मैच के लिए तैयार करने में करीबन 60 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल होना था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने कहा था कि आईपीएल ज्यादा जरूरी है या जनता, लेकिन अब जैसा कि थोड़ी राहत मिल गई है तो कल आईपीएल का पहला मैच अपनी तय जगह पर ही होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला मैच पुणे सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। वहीं महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर और मुंबई इन 3 शहरों में आईपीएल के 20 मैचों को आयोजन होना है। अब देखना होगा कि 12 अप्रैल को प्रदेश सरकार क्या जवाब पेश करती है। जिसके बाद आईपीएल के बाकी मैचों से खतरा टलता है या नहीं।