बिहार की टॉपर ने पॉलिटिकल साइंस को बताया कूकिंग का विषय, देखें वीडियो

0
627

बिहार की बारहवीं कक्षा में आर्ट की छात्रा रूबी राय ने बिहार में पॉलिटिकल साइंस में टॉप किया है लेकिन तब सब चौंक गए जब उसने अपने विषय को कूकिंग का विषय बताया। आपको बता दें कि रूबी ने इस विषय में बेहद अच्छे अंक हासिल किए है। ये गौर देने वाली बात है कि जिस छात्रा ने पॉलिटिकल साइंस में टॉप किया है उसे उस विषय के बारे में पता ही नहीं है। इससे पहले एक छात्र का इंटरव्यु हुआ था जो की विज्ञान का टॉपर रहा है। वो छात्र भी मामूली सवाल का जवाब नहीं दे पाया कि पानी और एचटूओ में क्या संबंध होता है।

Bihar Topper tell Political Science is a Subject of Cooking1Image Source:

शर्म से पानी-पानी हुई सरकार को हार कर ये कहना पड़ा कि 15 लाख में से पहले 10 की अगले हफ्ते फिर से परिक्षा ली जाएगी। शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि इन छात्रों की जगह किसी और ने परीक्षा दी है या फिर उत्तरपुस्तिका की अदला-बदली की गई है।
क्या बिहार में शिक्षा माफिया सक्रिय है?

शिक्षामंत्री का इन बातों को मानना इस बात की ओर इशारा करता है कि प्रदेश में शिक्षा माफिया किस तरह से अपना कार्य कर रहा है। हाल ही में दसवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान कुछ लड़के दीवार पर चढ़ते नजर आए थे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा वायरल हुई थी। इन हादसे के बाद नकल करवाने वाले लोगों पर सरकार नया जुर्माना लाई है इसी के साथ 6 साल की जेल का प्रावधान रखा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here