स्मार्टफोन में पॉर्न देखने वाले हो जाएं सावधान

0
556

हम आपको कोई ज्ञान का पाठ नहीं पढ़ाना चाहते है बस आपको कुछ तथ्यों से परिचित कराना चाहते है जो आपके लिए जरूरी साबित हो सकते है। स्मार्टफोन के इस्तेमाल से लोगों ने दुनिया मुट्ठी में कर रखी है। जिसके चलते लोगों को स्मार्टफोन में पॉर्न देखने की लत पड़ गई है। अगर इस लत के शिकार आप भी है तो तुरंत सतर्क हो जाइए। क्योंकि आपका पॉर्न देखने का शौक आपको सलाखों के पीछे ड़ाल सकता है। आपको बता दें कि पार्न देखने के कई नुकसान हो सकते है। खैर आमतौर पर पॉर्न वेबसाइट फ्री ही होती है, लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जिसे लॉग इन करने पर स्मार्टफोन में गैरकानूनी सर्विस आपके फोन में एक्टिव हो जाती है। इन्हीं सुविधाओं में से एक सर्विस के तहत आपका आपत्तिजनक कंटेट आपके सोशल मीडिया के दोस्तों की भेजने की होती है।

Beware if you are watching porn in your smartphones1Image Source:

आपको बता दें कि नए साइबर लॉ के अनुसार किसी की बिना सहमति के एडल्ट कंटेंट भेजना अपराध होता है। ऐसे में अगर आपके खाते से किसी को ऐसा कंटेंट जाएगा तो भुगातान आपको ही भरना पड़ेगा। जिसके चलते आपको साइबर क्रिमिनल्स की चपेट में आने का खतरा हो सकता है

Beware if you are watching porn in your smartphones2Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here