लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की जब भी बात आती है तो अक्सर इसे लेकर युवा डर जाते हैं क्योंकि इसमें हर किसी को अपने पार्टनर को खोने का डर लगा रहता है। वैसे तो एक तरफ से यह सही भी लगता है क्योंकि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पार्टनर एक दूसरे से इतने दूर होते हैं कि वो एक दूसरे के लिए कभी भी समय नहीं निकाल पाते। इतना ही नहीं जब किसी समय आपको अपने पार्टनर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है उस समय वो आपसे बहुत दूर होता है।
कई बार जीवन में हमारे सामने ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं जब हमें अपने पार्टनर से दूर होना पड़ता है। कई बार नौकरी के कारण तो कई बार परिवार के कारण हमें अपने पार्टनर से दूर जाना पड़ता है। अगर आपका भी रिलेशनशिप कुछ इसी तरह का है और आप अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत ज्यादा डरी रहती हैं तो आज हम आपको इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जिन्हें जान कर आपको अपने रिश्ते पर और ज्यादा विश्वास होने लगेगा। साथ ही आपके मन में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर जो डर है वो भी खत्म हो जाएगा।
1. दूरियों से मिलती है हर परिस्थिती से लड़ने की ताकत
किसी से प्यार करना और उसके साथ हर समय रहना तो सभी को आता ही है, लेकिन जब बात उनसे दूर जाने की आती है तो अच्छे-अच्छे लोग हार मान जाते हैं। इस प्यार के रिश्ते को लेकर किसी ने सही ही कहा है कि इस प्यार में जो व्यक्ति दूरियां झेल सकता है वो अपने जीवन में हर तरह की परेशानियों का सामना कर सकता है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अक्सर प्यार कम होने की जगह और बढ़ जाती है तथा इसमें अक्सर जब आप काफी समय के बाद अपने पार्टनर से मिलते हैं तो उस समय वो आपके लिए सबसे ज्यादा खास हो जाता है।
Image Source :http://www.okchicas.com/
2. कम्युनिकेशन स्किल अच्छी हो जाती है
अगर आप अपने रिश्ते को अच्छी तरह से चलाना चाहती हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से बात करें, लेकिन कई बार लोगों को यह समझ ही नहीं आता है कि उन्हें अपने पार्टनर से किस तरह से बात करनी चाहिए और ऐसे में अक्सर लोगों के रिश्ते टूटने लगते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ऐसा नहीं होता है। जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं उनकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी हो जाती है। उन्हें अपनी बातों से ही अपने प्यार को जताना आ जाता है।
Image Source :http://netpress.com.mk/
3. दोनों को अपने लिए स्पेस मिलता है
अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप हर समय उसके साथ ही रहें। हर समय अपने पार्टनर के साथ ही रहना शुरू में तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतने लगता है वैसे-वैसे हर कोई यह चाहने लगता है कि वो अपने लिए भी कुछ समय निकालें। ऐसे में जब हमें अपने लिए समय नहीं मिलता है तो हमारा रिश्ता टूटने लगता है, पर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ऐसा नहीं होता है क्योंकि इसमें हमें अपने लिए पूरा स्पेस मिल जाता है। जिससे हम अपने रिश्ते को लेकर हर समय खुश रहते हैं।
Image Source :http://www.ellf.ru/
4. रिश्ता इमोश्नली मजबूत बनता है
अपने पार्टनर को लंबे समय के बाद देखने पर जो खुशी और प्यार आता है वो उन्हें रोज-रोज देखने पर नहीं आता। ऐसे रिश्ते में हम इमोश्नली अपने पार्टनर से जुड़ जाते हैं। किसी भी रिश्ते में फिजिकल होना ही सब कुछ नहीं होता है। जो रिश्ता फिजिकल टच के बिना भी बना रहता है वो रिश्ता किसी भी तरह की चुनौती का सामना कर सकता है।
Image Source :http://www.crnobelo.com/
5. रिश्ते में रोमांस बना रहता है
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रोमांस काफी समय के लिए बना रहता है। आप हर समय अपने पार्टनर से फोन पर बात कर सकते हैं, जिससे उसे हर समय आपके होने का अहसास होगा और उनका आप पर विश्वास भी बना रहता है। इतना ही नहीं आप जब मिलते हैं तो उस समय की बातों को याद कर के भी हर समय खुश रह सकते हैं। जब दोबारा आप मिलते हैं तो उस समय आपके पास बातें करने के लिए बहुत कुछ होता है और उस समय भी आपको लगता है जैसे आप पहली बार उनके साथ डेट पर जा रहे हैं। जिससे आपका रोमांस हर समय नया सा बना रहता है।