आजकल देखा गया है कि काफी लोग घर के अंदर व अन्य कई जगहों पर जूते चप्पल पहन कर घूमते रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन जगहों पर जूते चप्पल पहनना मतलब कई बीमारियों को न्यौता देना है। वहीं दूसरी ओर ऐसा करने के चलते आप परेशानियों और दुखों से भी घिरे रह सकते हैं। साथ ही आपका ऐसा करना गरीबी को न्यौता देना भी है। आपको शायद हमारी बातों पर यकीन ना हो, लेकिन शास्त्रों में भी इस बात का बखान किया गया है कि जो जगह पवित्र मानी जाती है वहां पर इंसान को जूते चप्पल पहनकर नहीं घूमना चाहिए। यह काफी अशुभ माना जाता है।
आज हम आपको ऐसी ही 5 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं और अगर आप अपने दुखों और चिंताओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आप इन जगहों के बारे में जानने के बाद वहां जूते चप्पल पहनकर जाने से बचें। तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां जूते चप्पल नहीं पहनने चाहिए।
किचन (रसोईं घर)-
हमारे देश में रसोईं घर, जिसमें अन्न और अग्नि दोनों का वास होता है उसे देवों के तुल्य माना जाता है। इसलिए यहां पर जूते चप्पल पहनना गलत माना जाता है। बता दें कि ऐसा करने से अन्न और अग्नि इंसान से रूठ जाते हैं। वह इसे अपना अपमान मानते हैं। इसलिए आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।
Image Source :http://www.youngisthan.in/
पवित्र नदियां-
आप कभी भी किसी तीर्थ या किसी पवित्र नदियों में स्नान के लिए जाएं तो आपको अपने जूते चप्पलों को उतारकर ही जाना चाहिए। साथ ही चमड़े की वस्तुओं को भी अपने साथ नहीं ले जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना हमारे शास्त्रानुसार पाप माना जाता है।
Image Source :http://img01.ibnlive.in/
मंदिर-
इस बात से तो वैसे सभी को वाकिफ होना चाहिए कि घर में मंदिर हो या बाहर कोई मंदिर। हमेशा चप्पल जूतों को उतारकर ही मंदिर में प्रवेश करना चाहिए क्योंकि जूते चप्पल पहनकर जाने से देवी देवता रूठ जाते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।
Image Source :http://resize.khabarindiatv.com/
भंडार घर-
भंडार घर, जिसमें घर का सारा अन्न रखा जाता है उसमें कभी गलती से भी जूते चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए। इस बात का हर इंसान को विशेष ध्यान रखना चाहिए। भंडार घर में बिना जूते चप्पल पहन कर जाने से आपके घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है। इसलिए इस बात को हमेशा याद रखें।
Image Source :http://rashanbooking.com/
तिजोरी-
तिजोरी से लोगों का आमना-सामना पैसे डालने और निकालने के लिए होता ही रहता है। जिसके लिए सबसे जरूरी है कि आपकी तिजोरी पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे। इसके लिए आपको हमेशा तिजोरी के पास जूते चप्पल उतारकर जाना चाहिए। जिससे मां लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहती हैं और अपनी कृपा बनाए रखती हैं।