सावधान: कहीं आप पर तो नहीं हैकर्स की नजरें

-

गैजेट्स और इंटरनेट एक वरदान के रूप में साबित हुआ है। जिसने बिल के भुगतान से लेकर ऑनलाइन खरीदादारी तक लाइफ स्टाइल की सभी चीजों को काफी आसान कर दिया है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके इसी वरदान पर हमेशा हैकर्स की नजरें टिकी रहती हैं, लोगों की निजी जानकारी, डेटा व बैंकिग डिटेल्स पर हैकर्स हमेशा अपनी नजरें रखते हैं।

hackerImage Source: http://s3.amazonaws.com/

आज हम आपके साथ कुछ ऐसी सावधानियां और जानकारी साझा कर रहे हैं जिनसे आप सुरक्षित रह सकते है।

1. फर्जी वेबसाइट और ऐप के यूज से बचें। जो सबसे पहले यूजरनेम और पासवर्ड देने को कहती है।

2. कभी भी साइबर कैफे या लाइब्रेरी जैसे अनसेफ नेटवर्क पर ईमेल चेक न करें। यहां मैलवेयर हो सकते हैं, जो आपका पासवर्ड चुरा सकते हैं।

3. जैसे ही काम खत्म हो, ईमेल से लॉग-आउट हो जाएं। लॉग इन रहने से हैकर के लिए ऐक्सेस पाना आसान हो जाता है।

4. आपके पास कोई ऐसा ईमेल आता है, जो लुभावना लोन या क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है, तो उससे सावधान रहिए क्योंकि बिना आपकी क्रेडिट रिपोर्ट चेक किए कोई भी आपको लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं देगा।

5. किसी संदिग्ध ईमेल पर क्लिक ना करें, क्योंकि उनके जरिए आप की जानकारी पर अटैक किया जा सकता है। साइबर क्रिमिनल्स कई बार आपके दोस्तों के नाम से ईमेल करते हैं और पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं।

6. कई ईमेल्स में ऐसा कहा जाता है कि किसी के पास शेयर बाजार से संबंधित कुछ टिप्स है या कोई विदेशी कंपनी चाहती है कि आप उसका चेक कैश करवाएं। ऐसे ईमेल्स से बचकर रहें।

7. लोगों को ऐसे ईमेल के जाल में भी नहीं फंसना चाहिए, जिसमें कहा जाता है कि आपका क्रेडिट कार्ड चोरी हो गया है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments