कहीं आपको भी तो नहीं है अश्लील फिल्में देखने की लत ?

-

अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपनी जिंदगी के अनमोल पलों को अश्लील फिल्मों को  देखने में बिता रहे हैं या फिर पोर्नोग्राफी के प्रति आपकी लत इस हद तक बढ़ चुकी है कि आप इसके बिना नहीं रह पा रहे हैं तो संभल जाइए, यह खबर आपके लिए है। मेडिकल डेली डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अश्लील फिल्मों की यह लत आपको मानसिक तौर पर बीमार बना सकती है।
शोधकर्ताओं ने पाया है कि जो लोग मानते हैं कि उन्हें अश्लील फिल्मों  की लत है और वह उसके बिना नहीं रह सकते हैं उनमें अवसाद, गुस्सा व तनाव जैसे मानसिक विकार भी होते हैं।

watching tvImage Source: http://dailypersonalitydevelopment.com/

हालांकि, माना जाता है कि यह विकार केवल अश्लील फिल्में देखने से ही नहीं होते, बल्कि अश्लील फिल्में देखने की बेकाबू आदत की अनुभूति के परिणामस्वरूप होते हैं।

वैसे कुछ लोगों का कहना यह है कि अश्लील फिल्मों से सेक्स जीवन में निखार आता है, जबकि कुछ ने इसकी तुलना शैतान से की है। जिसके कारण पार्टनर से यथार्थवादी उम्मीदें पैदा होती हैं और यह उन्हें फिर लत की तरफ ढकेलती हैं।

आपको बता दें कि इस बेकाबू लत से खुद के व्यवहार के प्रति एक नकारात्मक विवेचन की भावना पैदा होती है। जिसके बाद ऐसा लगता है कि इस पर अब आपका कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। ऐसे लोगों को लगता है कि उन्हें कोई और नियंत्रित कर रहा है, जिसके कारण उनमें तनाव की भावना उत्पन्न होती है।

वैसे कुछ लोगों में अश्लील फिल्में देखने से कोई समस्या नहीं होती है, लेकिन वह भी इस बात को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं कि इसे ज्यादा देखने पर क्या होगा।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments