देखा जाए तो बहुत से अंतरिक्ष वैज्ञानिक इस एलियन की खोज में बहुत लंबे समय से लगें हुए हैं और इसका कारण है वे घटनाएं और पुराने सबूत जिनके आधार पर यह कहा जा सकता है कि एलियन हमारे ग्रह पर आते रहते थे और संभवतः अभी भी आते हैं पर अभी तक किसी भी वैज्ञानिक के पास में इस बात का कोई सबूत नहीं है।
हालही में एक घटना सामने आई है जो की कनाडा के गांव की है। इस घटना में एक यूएफओ के आकाश से नीचे गिरने की खबर पुलिस को दी गई थी, खबर लगते ही पुलिस उस स्थान की तरफ अपनी गाड़ी से आती है और रास्ते में भी लोगों से इस घटना की जानकारी लेती है। इस घटना को पुलिस से जानकर कुछ लोग सकते में आ जाते हैं और वे अपनी गाड़ी की ओर जैसे ही मुड़ते हैं उनको गाड़ी में एक एलियन बैठ हुआ दिखाई देता है, जो की गाड़ी के मालिक को अपनी ओर आने एक इशारा करता है। अपनी गाड़ी में बैठे एलियन को देख कर तथा पुलिस द्वारा दी गई यूएफओ गिरने की जानकारी के बारे में सोच कर ये लोग घबरा जाते हैं और अपनी गाड़ी छोड़ कर भागने लगते हैं, पुलिस वाला इन लोगों से भागने कारण पूछता है तो जो कारण ये लोग बताते हैं उसको जानकार पुलिस वाले भी हंसने लगते हैं। इसके बाद में पुलिस वाला इन घबराये लोगों को बताता है कि यह सिर्फ एक प्रैंक यानी नाट्य रूपांतरण था जिसको वास्तविक बनाने के लिए इन लोगों की सहायता ली गई थी। यूएफओ की घटना देखने आये लोगों के सामने जब यह सच्चाई आती है तो वे भी हंसने लगते हैं और हंसते हुए ही घर चले जाते हैं।