बॉडी बिल्डर बुल – इस महाबली बुल के बारे में जानकार हैरान हो जायेंगे आप

0
1194

बॉडी बिल्डर लोगों के बारे में आपके कई बार सुना होगा और देखा भी होगा, इन बॉडीबिल्डर्स के शरीर को देख कर अच्छे-अच्छे लोग चकित हो जाते हैं और हैरत में पड़ जाते हैं पर आज हम आपको किसी इंसानी बॉडी बिल्डर के बारे में नहीं बल्कि एक जानवर के बारे में बताने जा रहें हैं इस जानवर की सबसे खास बात यही है कि यह एक बॉडी बिल्डर जानवर है। असल में यह एक बुल है और बुल तो होते ही शुरू से ताकतवर है पर जिस बुल की बात हम आपसे कर रहें हैं वह कोई आम बुल नहीं है बल्कि यह एक बॉडी बिल्डर बुल है जिसके शरीर पर मसल्स को आप साफ तौर पर देख सकते हैं।

belgian-blue-bullbody-builder-bull-of-belgiumbelgian-bluecattle-breed1Image Source:

इस प्रकार के बॉडीबिल्डर बुल अन्य भी है, इन सारे बुल्स को बेल्जियन बुल नाम से जाना जाता है, कई वर्षों के रिसर्च और क्रॉस ब्रीडिंग के बाद में इनको तैयार किया जाता है। इन सभी बुल्स के शरीर का रंग इनकी ब्रीडिंग के प्रोसेस पर ही निर्भर करता है इसलिए ये बुल्स कई रंगों जैसे लाल, नीला, बल्कि आदि में भी पाए जाते हैं। जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि 1997 में सबसे पहला बुल तैयार किया गया था। इन बुल्स की लंबाई 1.50 मीटर तक पाई जाती है और इनका वजन 1300 किलो तक हो सकता है। बचपन में इन ब्रीड के बछड़े बिल्कुल आम दिखाई देते हैं पर 3 से 4 हफ़्तों में इनके मसल्स फैलने लगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here