अमिताभ बच्चन का 75 फीसदी लीवर खराब

0
321

सदी के महानायक कहे जाने वाले और हिंदी फिल्म जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने आज अपनी सेहत को लेकर सबसे बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान अमिताभ ने कहा कि वो पिछले 20 साल से हेपेटाइटिस बी की समस्या से जूझ रहे हैं। इस बीमारी से उनके लिवर का 75 प्रतिशत हिस्सा बेकार हो गया है।

Amitabh-Bachchan11Image Source: http://s2.dmcdn.net/

बिग बी ने बताया कि फिल्म कुली के वक्त हुए हादसे के बाद दिए गए ब्लड में से कुछ हिस्सा हेपेटाइटिस बी अफेक्टेड था। इस बीमारी के कारण उनके लिवर का सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही बच पाया और अब वो सिर्फ 25 फीसदी लीवर पर जिंदा हैं।

हालांकि उन्होंने कहा कि अब वो पूरी तरह से ठीक हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाने की गुजारिश की है। अमिताभ ने कहा कि जब भी उन्हें स्वास्थ्य को लेकर कोई परेशानी हुई उन्होंने देश के डॉक्टरों पर भरोसा किया और उन्हें इस बात पर गर्व है कि डॉक्टरों ने हमेशा शानदार काम किया। इसलिए उन्होंने सभी डॉक्टर्स को कार्यक्रम के दौरान बधाई दी। इस कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ डॉक्टर भी मौजूद थे।

Amitabh-Bachchan12Image Source: http://www.masala.com/

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सालों तक बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने के लिए दिन रात संघर्ष किया था तब जाकर उन्हें अलग मुकाम और पहचान हासिल हुई। जिसके चलते वह आज भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। अमिताभ बच्चन की उम्र भले ही हर साल बढ़ रही हो, लेकिन आज भी उनकी छवि उतनी ही चमकदार है जितनी सदी के इस महानायक की जंजीर और शोले जैसी फिल्मों के दौरान हुआ करती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here