असहिष्णुता के मुद्दे पर बोल कर आमिर खान फंसे विवादों में

0
367

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने देश में फैली असहिष्णुता को देखते हुए एक विवादास्पद बयान दिया है। हाल ही में हुए दादरी हत्या काण्ड के बाद से देश में असहिष्णुता का माहौल बढ़ा है। इसी सन्दर्भ में आमिर ने कहा कि देश में हो रही कई घटनाओं ने उन्हें चिंतित किया है। उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें यहां तक सुझाव दे दिया कि उन्हें यह देश छोड़ देना चाहिए।

Video Source: https://www.youtube.com

दरअसल आमिर खान पत्रकारिता के क्षेत्र में मिलने वाले रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए थे। यहां आमिर ने बयान दिया कि एक व्यक्ति के तौर पर, एक नागरिक के रूप में हम असहिष्णुता के बारे में अख़बारों में पढ़ते हैं कि क्या हो रहा है। हम इसे समाचारों में देखते हैं और निश्चित तौर पर मैं चिंतित हुआ हूं। इस बात से मैं इंकार नहीं कर सकता।

आमिर खान ने यह भी कहा कि पिछले छह से आठ महीनों में असुरक्षा और डर की भावना बढ़ी है। आमिर खान ने कहा कि उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें सुझाव दिया है कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।

आमिर के इस बयान से काफी लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है। अनुपम खेर ने तो आमिर को ट्वीट करके उन पर सवालों की बारिश सी कर दी है। अनुपम खेर ने आमिर को ट्वीट किया है कि क्या आपने किरण को बताया है कि आपने इस देश में इससे भी बुरा समय देखा है, लेकिन इससे पहले आपने देश छोड़ने की बात कभी सोची भी नहीं। उन्होंने आमिर से सवाल किया कि क्या आपने किरण से पूछा की आप भारत छोड़ कर किस देश में जाना चाहेंगी। क्या आपने उन्हें बताया की इस देश ने उन्हें आमिर खान बनाया है।

अनुपम ने एक ट्वीट में लिखा, पिछले सिर्फ 7-8 महीने में अतुल्य भारत कब आपके लिए असहिष्णु भारत में बदल गया? उन्होंने यहां तक कहा कि चलो मान लें कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है तो आप यहां के करोड़ों लोगों को क्या राय देंगे? वो भी भारत छोड़ दें या फिर सरकार बदलने का इंतजार करें?’

आमिर ने यह सब कुछ देश में बढ़ती असहिष्णुता को देखते हुए कहा था, लेकिन अपने बयान के बाद वह विवादों के घेरे में आ गए हैं। उन्होंने देश को पुरस्कार वापस लौटाने वाले लेखकों और कलाकारों के फैसले को भी सही ठहराया है।

हर मसले को देखने का तरीका सबका अलग होता है। भारत में हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार प्राप्त है। ऐसे में आमिर ने जो कहा वो उनका नजरिया है। हो सकता है कुछ लोग इसके खिलाफ हों, लेकिन इस बात पर सहमति जताने वाले भी कई होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here