पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह पर मिले एलियंस, जानें क्या दिखा वहां पर

0
335

एलियंस के बारे में पिछले लंबे समय से गहन खोज चल रही है हालही में मंगल ग्रह पर जीवन के संकेतों को सर्च करते हुए वहां एलियंस के होने के बड़े संकेत मिले हैं। जी हां, यह सच है असल में मंगल पर भी जीवन के संकेत ढूंढने का कार्य काफी समय से अमेरिका द्वारा किया जा रहा है और इस दौरान ही वहां पर कुछ इस प्रकार की चीजें देखने के लिए मिली हैं, जिनसे यह साबित होता है कि मंगल ग्रह पर एलियंस रहते हैं, आइये जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में।

mars_towers1Image Source:

मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश में वहां पर काफी समय से अमेरिका खोज कर रहा है और इस दौरान वहां से आई कुछ तस्वीरों में एक सीधी रेखा में तीन रहस्यमय आकृतियां दिखी है और इस प्रकार की आकृतियों को देख कर वहां पर एलियंस होने का दावा किया जा रहा है। यूट्यूब के चैनल मुंडोडेसकोनोसिडो में इसकी वीडियो को अपलोड किया गया है और बताया गया है कि मंगल पर सीधी रेखा में दिखाई दे रहें तीन टॉवर जैसी आकृतियो की लंबाई 4.8 किमी है जो की सीधे खड़े हुए हैं दूसरी ओर नासा का कहना है कि गौर से देखने पर ये तीनों आकृतियां बहुत ज्यादा सटीक नहीं लग रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here