बड़े पर्दे पर ज्यादातर दुश्मनी, लव स्टोरी और बदले पर निर्धारित ज्यादा फिल्में बनती है। लेकिन जब ऐसी फिल्मों के बीच कोई ऐसी फिल्म आती है जो कि किसी के जीवन पर आधारित या फिर भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाई गयी हो तो उसे जनता देखने के लिए बेकरार रहती है। कुछ यही वाकया फिल्म ‘सरबजीत’ के साथ हुआ।
Image Source :http://static.koimoi.com/
फिल्म में बॉलीवुड की खूबसूरत और ऐक्टिंग के लिए पहचान बनाने वाली ऐश्वर्या राय और मशहूर ऐक्टर रणदीप हुड्डा लीड रोल में है। फिल्म सरबजीत के लिए ऐश्वर्या राय और रणदीप जोरो शोरो से फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। इसके साथ ही फिल्म की चर्चा भी खूब हो रही है।
पंजाब के किसान सरबजीत पर निर्धारित है फिल्म
दरअसल साल 2013 में पंजाब में किसान सरबजीत की पाकिस्तान के लाहौर जेल में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सरबजीत पर पाकिस्तान देश के लाहौर शरह में विस्फोट करने का आरोप लगा था। उन्हें सरबजीत की जगह मंजीत सिंह समझा जा रहा था, जिसके चलते उसे फांसी की सजा सुनाने का ऐलान किया गया था। तो वहीं सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने सरबजीत को बचाने के लिए पीएम से लेकर फिल्म स्टार्स तक से मदद की गुहार लगाई थी। लाख कोशिशों के बावजूद दलबीर कौर अपने भाई सरबजीत को जेल से छुड़वाने में कामयाब ना हो सकी। इस संघर्ष को लोग अभी तक भूले नहीं है।
Image Source :http://www.thereportertimes.com/
इतनी दमदार कहानी के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है। जबकि आज तक कोई भी फिल्म किसी की जिंदगी पर बनी होती है तो वो भरपूर कमाई करती है। इसका बेहतरीन उदाहरण खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ है। फिल्म का दूसरा हफ्ता चल रहा है लेकिन कमाई की गति काफी धीमी नजर आ रही है। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है फिल्म में ऐश्वर्या काफी ओवरऐक्टिंग अवतार में दिखी है। गौरतलब है कि इस फिल्म में सबसे ज्यादा ऐश्वर्या से उम्मीदें लगाई जा रही थी।