दो साल में चुराए 40 लाख चप्पल…पुलिस के उड़े होश

0
517

भले ही आपको यह खबर मजाक लग रही हो, लेकिन यह खबर बिल्कुल सच है। मुबंई के माटुंगा पुलिस ने एक ऐेसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने इस बात को कबूला है कि दो साल में उसने कम से कम 40 लाख के चप्पल चुराएं हैं।

shoesImage Source :https://bmmcreatives.files.wordpress.com/

इस चोर का नाम इब्राहिम शेख बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस चोर को हाउस ब्रेकिंग के आरोप में हिरासत में लिया है। चोर से पूछताछ करने पर उसने खुद पर लगे 15 आरोपों को कबूला लिया है। 15 आरोपों में से एक आरोप सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। इब्राहिम ने बताया कि पिछले दो सालों में उसने कम से कम 40 लाख की कीमत की चप्पल चोरी कर ली है। रोज आठ से दस चप्पल चोरी करने के बाद वह उसे साउथ मुंबई के मशहूर नलबाजार में बेचता था।

Flip-Flop-Locked-For-Safety-Funny-Image-For-WhatsappImage Source :https://www.askideas.com/

दरअसल 3 साल पहले माटुंगा में एक सेंधमारी की घटना सामने आई थी। इस घटना में इब्राहिम शेख का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया था। उस चेहरे की तलाश में पुलिस को तीन साल में सफलता मिली और तीन साल बाद पुलिस ने इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया। इब्राहिम ने सिनेमा घरों के बाहर ब्लैक टिकट से लेकर सेकेण्ड हैण्ड मोबाइल तक हर तरह का काम किया है। लेकिन यह काम ज्यादा दिन तक ना चला तो उसने जूता चुराना शुरू कर दिया और देखते देखते 40 लाख कमा कर लखपति बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here