डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर ‘द ग्रेट खली’, भारत की शान बढ़ाने वाला यह हीरा ऐसे ही नहीं चमका। इसके लिए उन्हें काफी कुछ सहन करना पड़ा था। कई जगह वो नस्लीय टिप्पणियों का शिकार भी हुए थे। यहां तक कि कई रेसलर्स ने उनसे अपने जूते तक उठाने को कहा था। कहीं-कहीं तो उनके साथ मारपीट भी की गई, पर हमारे यहां के संस्कार ही कुछ ऐसे हैं कि हम अपनी बातों को दम के साथ रखते हुए सामने वाले को मुंहतोड़ जबाब देते हैं और यही किया खली ने। इन घटनाओं के वक्त खली ने सभी की गलतियों को नजरअंदाज कर इन सबका जवाब उन रेसलर्स को रिंग में दिया।
 Image Source: https://puridunia.com/
Image Source: https://puridunia.com/
बताया जाता है कि खली ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में अंडरटेकर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती तो वहां के रेसलर उन्हें गालियां देने लगे। इसके बाद दूसरी टीम में सीएम पंक, बिग शो और मार्क हेनरी थे, जिसके साथ खली को अपना हुनर दिखाना था। उन्हें भी पछाड़ कर खली ने यह मैच जीत लिया। जिससे बिग शो आग बबूला हो गया और खली को गाली देने के साथ अपने जूते उठाने को कहा। इसकी वजह से काफी गुस्सा आने के कारण खली ने उस पर एक घूंसा जड़ दिया और बिग शो उसी वक्त जमीन पर ढेर हो गया।
 Image Source: http://www.firkee.in/
Image Source: http://www.firkee.in/
इसके बाद खली का ऐसा ही कुछ झगड़ा अंडरटेकर के साथ भी हुआ था। उसको भी इसी प्रकार की मात देते हुए खली वहां के चैलेंजर के रूप में पहचाने जाने लगे। अब तो लोग उनसे बात करने में भी डरते थे। आज खली का सपना है कि भारत को हर तरह से नंबर वन बनाने का, जिसके लिए वो हमेशा से प्रयासरत रहे हैं।
