मच्छर के काटने से हो सकता है आपका शरीर हाथी जैसा

0
541

जैसा की आप जानते ही हैं कि अभी गर्मियों के दिन चल रहे हैं यानि सही से कहा जाये तो अभी मच्छरों का सीजन चल रहा है। गर्मियों में मानव की सबसे बड़ी समस्या यह मच्छर होते हैं जो की रात की नींद ही नहीं ख़राब करते बल्कि कई सारी बीमारियां भी दे जाते हैं। मच्छरों से वैसे तो कई प्रकार की बीमारियां होती हैं पर आज हम आपको बता रहें हैं मच्छर से होने वाली एक खास बिमारी के बारे में, इस बिमारी में मानव के शरीर के अंग इतने सूज जाते हैं की वह हाथी के अंगो जैसे लगने लगते हैं इसलिए ही इस बिमारी को “ऐलिफेंटियासिस” नाम दिया गया है।

इस बिमारी से ग्रसित एक व्यक्ति का केस आया है, इस व्यक्ति का नाम रैमुंडो है, जो की दक्षिण अमेरिका में रहते हैं। इसको आज से 20 साल पहले एक मच्छर ने काटा था और उसके बाद इनके बाएं पैर में “ऐलिफेंटियासिस”नामक बिमारी हो गई, जिसकी वजह से इनका पैर बहुत मोटा हो गया था, आज भी ये इस बिमारी से जूझ रहे हैं। रैमुंडो का ईलाज फिलहाल “साओ जोशे रिओ प्रेतों” में चल रहा हैं और यहां के डॉक्टर्स का कहना है की इनकी सूजन पहले से कम हुई है पर पूरी तरह से सूजन ख़त्म होने में अभी समय लगेगा। “ऐलिफेंटियासिस” नामक इस बिमारी में शरीर के किसी अंग को हिलाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐथलमिंटिक ड्रग का उपयोग डॉक्टर्स इस बीमारी के ईलाज के लिए करते हैं,ताकि शरीर से इंफेक्शन ख़त्म हो जाये।

ElephantiasisImage Source :http://diseasespictures.com/

इस बीमारी की बात करें तो इस बिमारी का कोई खास लक्षण नहीं है पर कुछ मामलों यह भी देखा गया है की यह शरीर के लिम्फेटिक सिस्टम पर अपना असर डालती है, जिसके कारण रोगी के शरीर के जननांगो या अन्य अंगो में सूजन आ जाती है। इस बिमारी का असर किडनी पर भी देखा गया है। यह बिमारी अधिकतर दक्षिण अमेरिका,अफ्रीका दक्षिण एशिया और पेसिफिक आइलैंड में होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here