पैदा हुई एक आंख वाली बच्ची, डॉक्टर भी हो गए हैरान

0
414

बच्चे तो आपने बहुत ही देखें होंगे, पर हालही में एक ऐसी बच्ची पैदा हुई हैं जिसकी सिर्फ एक ही आंख हैं, लोग इस बच्ची को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहें हैं, आइए आप भी जानिए कि आखिर इस बच्ची की एक ही आंख क्यों हैं, जानकारी के लिए हम आपको सबसे पहले यह बता दें कि यह एक बच्ची है जो की मिस्र में पैदा हुई है। इस बच्ची के चेहरे पर सिर्फ एक आंख ही हैं, अन्य कोई अंग नही हैं। हालांकि चेहरे पर होठ भी हैं, पर उनका आकार सही नही हैं। इस बच्चे के चेहरे पर नाक भी नहीं हैं यानि चेहरे पर सिर्फ एक आंख हैं। जब से यह बच्ची पैदा हुई है तब से कई लोग इसको देखने के लिए आ चुके हैं।

child-born-with-single-eyesingle-eye-baby1Image Source:

इस बच्ची के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि इस बच्ची को “साएक्लोपिया” नामक बीमारी है और इस बीमारी से ग्रस्त बच्चे के चेहरे पर सिर्फ एक ही आंख होती है। डॉक्टर इस बीमारी के बारे में आगे बताते हुए कहते हैं कि “यह बीमारी तब हो जाती है, जब बच्चा मां के गर्भ में होता है और काफी ज्यादा रेडिएशन के संपर्क में आ जाता है। इनका दिल भी सही आकार में नहीं होता।”, साएक्लोपिया नामक यह बीमारी नवजात बच्चों में ही पाई जाती है, पर यह एक दुर्लभ बीमारी है, इसलिए यह बहुत कम बच्चों में ही पाई जाती हैं। इस बीमारी में बच्चे में सिर एक ही आंख बन पाती है तथा उसके शरीर में अन्य कई विकृतियां भी पैदा हो जाती हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे की यह दशा मां के द्वारा ली गई दवाइयों के रिएक्शन से पैदा हुई होगी। डॉक्टर अहमद बदरुद्दीन इस बच्चे की देखभाल एक चिकित्सक के रूप में कर रहें हैं और उनका कहना है कि यह बच्ची और भी अन्य कई विकृतियों के साथ में पैदा हुई थी और बच्ची की यह तस्वीर उसके पारिवारिक सदस्यों ने ही दी है। यहां आपको यह भी बता दें कि यह बीमारी ज्यादातर पशुओं में पाई जाती है और इस बीमारी का नाम “साएक्लोपिया” मिस्र की पौराणिक कहानियों में पाए जाने वाले एक दैत्य के नाम पर ही पड़ा है।

https://www.youtube.com/watch?v=9nUpFr_PxL4

Video Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here