ठंड के कारण जिंदा ही बर्फ में जम गई एक लोमड़ी, देखने वालों के उड़े होश

-

चारों ओर हो रही बर्फबारी से ठंड की लहर काफी जोरों से चल रही है, हर किसी का घर से बाहर निकलना दुभर हो रहा है। इस बढ़ती ठंड के बीच कोई भी बाहर निकलने को तैयार नहीं है, एक स्थान पर हो रही जोरदार बर्फबारी के बीच वायरल हुई एक फोटों ने सभी रोगटे खड़े कर दिए है, यह फोटों इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक लोमड़ी इस भीषण बर्फबारी में नदी को पार करते हुए खुद बर्फ के आगोश में आकर जम गई है। चलिए जानते है कहां हुअा यह सब।

fox-frozen iceImage Source:

यह घटना जर्मनी की है यहां का तापमान लगभग फ्रीजिंग पॉइंट तक पहुंच चुका है। यहां पर लगातार हो रही बर्फबारी के साथ तेज आंधी तूफान का लोगों की जिंदगी पर काफी गहरा असर पड़ रहा है। जिसकी वजह से यहां के लोग घर से नहीं निकल पा रहें हैं, पर जंगल में रहने वाले जानवर अपने आप को सुरक्षित करने के लिए किसी सुरक्षित जगह की तलाश मे इधर-उधर घूम रहें हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर एक ऐसे ही लोमड़ी की है जो अपने को सुरक्षित करने के लिए नदी के उस पार जाना चाह रही थी, लेकिन ठंड के वजह से नदी में गिरते ही वह बर्फ में तबदील हो गई। सोशल मीडिया में आई इसकी यह फोटो नदी में गिरने के 4 दिन बाद ली गई है। जो काफी वायरल हो रही है। डेन्यूब नदी में गिरी लोमड़ी अपने को बचाने का काफी प्रयास करती है लेकिन ठंड की वजह से वो पानी में जमकर बर्फ बन जाती है। इस हाल में खड़ी लोमड़ी को जब वहां पर रहने वाले किसी शख्स ने देखा तो उसे तुंरत बर्फ को काटकर उसे बाहर निकाल लिया। लेकिन जब तक वो इस ठंड की वजह से मर चुकी थी।

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments