भारत में मेले कई जगह लगते है। इन मेलों में झूले, दुकान और खेल वालो की भरमार होती है। लेकिन भारत में कुछ जगह ऐसी भी है जो अपनी अजब गजब परंपराओ के लिए जानी जाती है। ऐसी ही एक जगह है जहां पर एक ऐसा मेला लगता है, जिसके बारे मे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यह मेला आम मेलो से अलग भूतो का मेला है। मध्यप्रदेश बैतूल जिले से करीब चालीस किलोमीटर दूर मलाजपुर गांव है जहां पर हर साल लगता है भूतो का मेला। प्रेत बाधा से परेशान लोग इस मेले में शामिल होते हैं। इस मेले में लाउड स्पिकर के गानों की जगह भूतो के चिल्लाने की आवाज आती है। जानते है इस मेले से जुड़ी कुछ बातें
Image Source; http://mptravelogue.com/
जानकारी के मुताबिक इस स्थान का इतिहास कई सौ साल पुराना है। यहां पर मौजूद संत की समाधि की झाडू से भूत की कैसी भी बाधा का समाधान होता है। कहा जाता है कि 18वीं सदी में यहां पर गुरूसाहब संत ने जीवित समाधि ली थी। तब से यह जगह दिव्य ऊर्जा वाली हो गई।
यहां पर भूत प्रेत की समस्यां से परेशान आने वाले लोग उल्टी परिक्रमा करते है। इस मेले पर कई बार विवाद भी हुआ है। समाज में इसे अंधविश्वास से भी जोड़ा जाता है। वहीं कई विभागो ने मेले को बंद करवाने का भी प्रयास किया पर सफल नही हो सके।
Image Source: http://im.rediff.com/
मध्यप्रदेश के इस क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या बेहद अधिक है। यहां पर माना जाता है कि भूत प्रेत की बाधा झाडू से ठीक हो जाती है। इसलिए यहां पर कई वर्षो से यह मेला चलता आ रहा है। लोगों में इस मेले के प्रति विशेष आस्था है, तभी तो यहां पर पहुँचने से समस्यां का समाधान हो जाता है