कश्मीर और गुलमर्ग में फिर गिरा पारा

0
370

बुधवार को मैदानी इलाकों में बारिश और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। केवल गुलमर्ग में ही करीब दो इंच तक बर्फबारी हुई तथा इसके अलावा शोपियां, पहलगाम, सोनमर्ग आदि इलाकों के साथ-साथ अमरनाथ गुफा के आसपास के इलाकों, मुगल रोड, जेड गली, साधना टाप, जोजिला पास आदि में भी बर्फबारी जारी है।

KasmirImage Source: http://cj.ibnlive.in.com/

खबरों कि माने तो बुधवार को श्रीनगर का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7.3 डिग्री रिकार्ड किया गया है। सबसे कम तापमान गुलमर्ग में 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 नवंबर को उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेस दस्तक दे रही है। जिसका असर 2-3 दिन तक देखा जाएगा, यानी दिवाली और इसके पहले बारिश की संभावना बन रही है।

Kasmir2Image Source: http://images.skymetweather.com/

मौसम विभाग कि माने तो इस समय जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेस मौजूद है। जिस कारण इस राज्य के तमाम इलाकों में बारिश और भारी बर्फबारी देखी जा रही है।

Kasmir1Image Source: http://images.skymetweather.com/

बर्फबारी और बारिश के कारण श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड रास्ते बन्द कर दिए गए हैं। जबकि श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जारी था। बुधवार दोपहर बाद रामबन में भूस्खलन होने के कारण कई रास्ते बन्द हो गए हैं। सूत्रो कि माने तो बीआरओ सड़क से मलबा हटाने का काम कर रही है।

Kasmir3Image Source: http://www.todayonline.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here