आप जान कर हैरान होंगे लेकिन एक शहर ऐसा भी है जहां पिछले 15 दिनों से अभी तक सूरज नहीं निकला और अगले कई दिनों तक यहां सूरज निकलेगा भी नहीं। यह शहर आर्कटिक सर्कल पर मौजूद है। इसलिए यहां साल के कुछ दिनों तक सूरज पूरे दिन नजर आता है। वहीं, कुछ दिनों तक सूरज दिखता ही नहीं है। इन दिनों को पोलर डे और पोलर नाइट के नाम से जाना जाता है।
Image Source: https://i.guim.co.uk/
ये शहर रूसी साम्राज्य के दौर का है। मुरमैन्स्क रूस के उन 30 शहरों में से एक है जो आर्कटिक सर्कल पर मौजूद है। इस शहर की आबादी लगभग 3 लाख है।
Image Source: https://i.guim.co.uk
यहां 2 दिसंबर से 10 जनवरी तक सूरज नहीं निकलेगा। पूरे 40 दिनों तक यह शहर अंधेरे में ही डूबा रहेगा। पिछले 15 दिनों से इस शहर के लोगों ने सुबह नहीं देखी है। अभी यहां पोलर नाइट चल रही है। हर साल मई से जुलाई के बीच यहां पोलर डे रहता है। तकरीबन 22 मई से 23 जुलाई तक यहां सूरज नहीं डूबता और हर वक्त दिन रहता है।