बहु हमेशा चैट पर लगी रहती है। घर के काम पर ध्यान नहीं देती। घर वालों से सारा दिन चैट पर बातें करती रहती है। खाने पीने तक की सभी बातें बताती रहती है। वर्तमान में कुछ इस प्रकार की ही शिकायतें लेकर देशभर की सासे महिला आयोग की बेंच में पहुंच रही हैं। दूसरी और बहु भी यह कहती है कि “सास भी कभी बहू थी” कुल मिलाकर अब महिला आयोग की बेंच महिलाओं को समझाने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि यह अजीबोगरीब खबर भारत के भोपाल से सामने आई है। जिसमें सासे अपनी बहुओं की सोशल मीडिया की लत से परेशान आ चुकी हैं।
बहू की मां करती है हस्तक्षेप
 Image Source:
Image Source: 
महिलाओं की सासो का कहना हैं कि इस प्रकार से चैट पर हर छोटी मोती बातें बताने के कारण बहुओं की मां का हस्तक्षेप उनके घरों में लगातार बढ़ रहा है। इससे हर समय घर में कलह की स्थिति बनी रहती है। यदि लड़का कुछ बोलता है तो झगड़े की नौबत आ जाती है।
शहर का मायका बना परेशानी
 Image Source:
Image Source: 
अवधपुरी निवासी एक महिला अपनी शिकायत लेकर महिला आयोग पहुंची। इनका कहना था की बहू का मायका भी इसी शहर की अरेरा कालोनी में है। सोशल मीडिया पर चैट करती हुई बहू की मां कभी भी उसको अपने यहां आने को कह देती है। जिसके कारण वह वेबजह ही अपने यहां चली जाती है।
वाट्सएप बना परेशानी का कारण
 Image Source:
Image Source: 
लाल घाटी की एक महिला भी अपनी बहू की शिकायत लेकर महिला आयोग की भोपाल बेंच के पास आई थीं। उनका कहना था कि उनकी बहू सारा दिन वाट्सएप में ही लगी रहती है। सभी कार्य छोड़ कर अपने घर वालों से चैट में ही लगी रहती है। इस कारण वह न घर के कार्यों पर ध्यान दे पाती है और न ही उनका ख्याल रख पाती है। इस प्रकार से वर्तमान में सोशल मीडिया देश की सासों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है।
