यूं तो आपने बहुत से फोटोशूट देखें होंगे, पर आज हम आपको एक ऐसा फोटोशूट दिखा रहें हैं जिसके वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह फोटोशूट मेक्सिको में हुआ हैं। इस फोटोशूट को तीन अलग अलग लड़कियों ने किया हैं। दरअसल बात यह हैं कि इस फोटोशूट को सामान्य तरीके से नहीं किया गया हैं बल्कि यह फोटोशूट कब्रिस्तान में किया गया हैं जहां यह माडल्स मृत लोगों की कब्रों पर पैर रख कर यह फोटोशूट करवा रही हैं। यही वजह हैं कि इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद चारों और हंगामा मच गया। इन तस्वीरों पर कार्देनास की एक युवती ने आपत्ति जताई थी।
 Image Source:
Image Source:
कार्देनास की निवासी युवती एन्सी हर्नान्देज ने इस फोटोशूट को लेकर अथॉरिटी में अपनी शिकायत दर्ज कराई हैं। इस लड़की का कहना हैं कि वह कब्र उसके दादा जी की हैं। इसके अलावा इस फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी निगेटिव कमेंट आ रहें हैं। अधिकतर लोग इस प्रकार की तस्वीरें देख कर काफी गुस्से में हैं। एन्सी हर्नान्देज ने इस फोटोशूट की तस्वीरें देखने के बाद अपने बयान में कहा कीf “वह लड़कियां आखिर खुध को समझती क्या हैं। उन्होंने मेरे दादा जी की कब्र पर पैर रख ऐसी तस्वीरें आखिर कैसे क्लिक कराई। इन लोगों के घर वालों ने इनको तमीज नहीं सिखाई पर अब मैं इन लड़कियों को तमीज सिखाऊंगी।”
 Image Source:
Image Source:
आपको बता दें कि तह तस्वीरें सबसे पहले मेकअप टीचर एग्सो ऑर्टेगा ने अपने 4 लाख फॉलोअर्स वाले फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी। इन तस्वीरों को अब तक 20 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोग इस प्रकार की तस्वीरों को देख कर इसे मृतकों का अपमान मान रहें हैं। वर्तमान में अभी तक इन लड़कियों की पहचान नहीं हो पाई हैं।
