बॉडी बिल्डिंग वैसे तो युवाओं का शौक होता हैं पर इस कंगारू को देख कर आज सभी हैंरान हो रहें हैं क्योंकि इसने बिना जिम जाए बना ली हैं अपनी मॉडल टाइप बॉडी। जी हां, वर्तमान में यह कंगारू सोशल मीडिया पर चर्चा बटौर रहा हैं। दरअसल इस कंगारु ने बढ़िया किस्म की बॉडी बना ली हैं और वह भी बिना जिम जाए।
आम लोगों तो खुद को फिट रखने के लिए जिम ज्वाइन करते हैं और अपनी बॉडी को अच्छा बनाते हैं पर इस कंगारू ने बिना जिम ज्वाइन किये ही अपनी बॉडी को बेहतरीन बना लिया। इसकी फोटोज़ आजकल काफी वायरल हो रही हैं।
 image source:
image source:
आपको बता दें कि यह कंगारू ऑस्ट्रेलिया का हैं। एक बार जब यह जीव नदी में नहा रहा था तो उस रास्ते से जैक्सन विंसेंट अपने कुत्ते के साथ गुजर रहें थे। जैसे ही जैक्सन विंसेंट की नजर इस कंगारू पर पड़ी। वह हैंरान रह गए और उन्होंने तुरंत इसकी कुछ तस्वीरें ले ली। कंगारू ने भी अपनी तस्वीरों को किसी मॉडल की तरह ही दिया। जैक्सन विंसेंट इस कंगारू की कुछ और तस्वीरें लेते इससे पहले ही वह वहां से भाग निकला।
जैक्सन ने इन तस्वीरों को अपनी फेसबुक वाल पर जब शेयर किया तो उसे देख लोग हैंरान रह गए। वर्तमान में इस कंगारू की बहुत सी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।
