लालू प्रसाद यादव को कौन नहीं जानता। उनका जीवन एक फिल्म की भांति रोचक और रोमांचक रहा है। बॉलीवुड वाले लालू जी पर फिल्म बनाने लगे तो फिल्म सुपर हिट जाएगी ही, इस बात में कोई शक नहीं है। देखा जाएं तो आजकल बायोपिक का ही जमाना है।
 image source:
image source:
फिल्मकार किसी न किसी दमदार कैरेक्टर के जीवन पर फिल्म बना कर उसको तो हिट कराते ही है, साथ ही अपने लिए भी करोड़ो का मुनाफा कमा लेते हैं। ऐसे में यदि किसी फिल्मकार की नजर लालू प्रसाद यादव के जीवन पर जाएं तो उसका उद्धार होना सुनिश्चित ही है। लालू प्रसाद याद का जीवन बेहद रोचक रहा है, यह बात किसी से छुपी नहीं है।
हाल ही में जब से नितीश कुमार ने उनको गच्चा देकर 24 घंटे में सरकार बदल ली, तब से लालू प्रसाद यादव का जीवन और भी रोचक हो गया है। लालू जी ने जहां एक ओर चारा घोटाले में नाम आने के बाद में जमकर संघर्ष किया, वहीं दूसरी ओर अपने 11वीं पास लड़के को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी तक पंहुचा कर अपनी योग्यता को साबित किया।
इसके बाद लालू जी के बच्चों की तरह उनके परिवार में घोटालों की संख्या भी बढ़ती चली गई। इस प्रकार से देखा जाए तो एक लंबी और बेहतरीन कहानी की स्क्रिप्ट लालू जी पर लिखी जा सकती है। अब सोचना यह है कि लालू प्रसाद यादव यदि फिल्म बन जाएं तो उसका नाम क्या होगा।
यहां हम 5 नामों का सुझाव दे रहें हैं बाकि यदि आपके मन में भी कोई नाम आए तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें, तो आइए जानते हैं लालू जी की फिल्म के संभावित नाम।
1 – खूब जली लालटेन लेकिन बुझा गईल।
 image source:
image source:
2 – हम चारा खा चुके सनम।
 image source:
image source:
3 – माय नेम इस लालू एंड आई एम नॉट करप्ट
 image source:
image source:
4 – जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू
 image source:
image source:
5 – हम से बढ़कर कौन।
 image source:
image source:
विशेष नोट- इस तरह के आलेख से हमारा उद्देश्य केवल आपका मनोरंजन करना है। इसमें मौजूद नाम, संस्था और राजनीतिक पार्टियों की छवि को धूमिल करना हमारा उद्देश्य नहीं है। साथ ही इसमें बताया गया घटनाक्रम मात्र काल्पनिक है। अगर इससे कोई आहत होता है तो हमें बेहद खेद हैं।
