वैसे तो आपने बहुत से शिवालय देखें ही होंगे, पर आज हम जिस शिवालय का जिक्र आपसे करने जा रहें हैं वहां एक या दो नहीं, बल्कि 10 लाख से भी ज्यादा शिवलिंग एक ही छत के नीचे स्थापित हैं। जी हां, आज हम आपको जिस शिवालय से रूबरू करा रहें हैं वह एक विशाल और अद्भुत शिवालय है। सामान्यतः तो एक शिवालय में एक ही शिवलिंग होता है, पर इस शिवालय में एक जगह ही 10 लाख से ज्यादा शिवलिंग स्थापित है और यह क्रम आगे की ओर लगातार बढ़ता जा रहा है, आइए जानते हैं इस शिवालय के बारे में।
image source:
सबसे पहले तो आपको हम यह बता दें कि यह शिवालय असल में एक मठ है, जिसका नाम “जंगमवाड़ी मठ” और यह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है। वाराणसी में वैसे तो वर्तमान में काफी मठ हैं, पर यह मठ सबसे प्राचीन माना जाता है। इस मठ से संबंधित यह भी एक रोचक बात है कि भले ही यह मठ वाराणसी में स्थित हो, पर यह मठ “दक्षिण भारतीय” लोगों द्वारा बनवाया गया है।
जिस प्रकार से भारत में अपने किसी प्रियजन की अकाल मृत्यु के बाद में उसकी आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करते हैं, वैसे ही दक्षिण भारत के लोग इस मठ में आकर शिवलिंग को दान करते हैं। आपको हम बता दें कि शिवलिंग दान करने का यह सिलसिला पिछले 250 वर्ष से लगातार जारी है, जिसके कारण इस मठ में एक ही छत के नीचे 10 लाख से भी अधिक शिवलिंग स्थापित हो चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी अनवरत जारी है। आपको हम यह भी बता दें कि इस मठ में सबसे ज्यादा शिवलिंग स्थापन का कार्य सावन के माह में किया जाता है।