कबूतर आपने काफी देखें होंगे पर हालही में इस कबूतर की तस्वीरे इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं, आइए जानते हैं इस कबूतर के बारे में कि आखिर किसलिए यह कबूतर वायरल हो रहा है। जी हां, यह एक ऐसा कबूतर है जिसकी तस्वीरे इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। यह कबूतर उत्तराखंड प्रदेश के हरिद्वार जिले में स्थित जगजीतपुर नामक गांव में है जो की लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, हालांकि देखने में यह कबूतर अन्य पक्षियों के जैसा ही है, पर फिर भी इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं इस कबूतर के बारे में…
Image Source:
इस कबूतर की विशेषता यह है कि इस कबूतर की चोंच अन्य कबूतरों से 3 गुना ज्यादा बड़ी है, सामान्यतः एक जंगली कबूतर की चोंच 1.5 सेंटीमीटर तक होती है, पर इस कबूतर की चोंच काफी बड़ी है। पक्षी वैज्ञानिक डॉ. विनय सेठी इस कबूतर के बारे में कहते हैं कि “सामान्य से तीन गुना लंबी चोंच होने के कारण इसको अपनी गर्दन तिरछी करके दाना चुगना पड़ता है, लेकिन इस कबूतर का व्यवहार अन्य कबूतरों की तरह सामान्य ही है। वहीं प्रो. दिनेश भट्ट का कहना है कि पर्यावरणीय या अनुवांशिक कारणों की वजह से चोंच की असामान्य लंबाई हो सकती है।”, खैर जो भी हो वर्तमान में यह कबूतर अपनी इस विशेषता के लिए लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और इसकी तस्वीरे इंटरनेट पर काफी वायरल की जा रही हैं।