अचानक मिला यह पत्थर, कीमत 11 अरब रूपए

-

पत्थर की कोई कीमत नहीं होती अधिकतर पत्थर बेकार ही होते हैं पर बहुत से पत्थरों की कीमत सोने या वैसी ही अन्य कीमती धातुओं से ज्यादा भी होती है, पर इस प्रकार के पत्थर बहुत ही कम पाए जाते हैं हालही में एक ऐसा ही पत्थर मिला है जिसकी कीमत 11 अरब रूपए बताई जा रही है। यह पत्थर Myanmar देश में खुदाई के दौरान प्राप्त हुआ है। असल में Myanmar की कचिन स्टेट नामक जगह पर खुदाई का कार्य किया जा रहा था और उस समय खुदाई करते हुए जमीन के अंदर से पत्थर प्राप्त हुआ, जिसको Zade Stone कहते हैं। यह पत्थर 175 टन का है और इसकी कीमत लगभग 140 Million Pound लगाई जा रही है।

jade-stone1Image Source:

भारत में इस पत्थर को हरिताश्म पत्थर कहा जाता है, यह काफी मूल्यवान पत्थर होता है। इस पत्थर का उपयोग कीमती गहने बनाने में किया जाता है तथा कुल्हाड़ी, चाकू जैसी अन्य चीजें बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है। इस पत्थर को चीन भेजने की योजना है ताकि इससे कई प्रकार की चीजें बनाई जा सकें। खदान के लोगों के साथ काम करने वाले साओ मिन नाम एक व्यक्ति कहते हैं कि ” जब हमने यह पत्थर निकाला तो हमें लगा कि हमारी लॉटरी लग गई। पर यह पत्थर देश के लिए है। यह हमारे देश के लिए फक्र की बात है। साओ मिन ने कहा कि इस बेशकीमती पत्थर को जमीन से ढूंढ़ निकालने वाले मजदूरों को इसकी कितनी कीमत मिलती है यह देखने वाली बात है। मैं उम्मीद करता हूं कि गरीब मजदूरों को सही कीमत मिले।”

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments