आजकल हर कोई आईफोन के पीछे ऐसे दीवाना होता जा रहा है, जिसकी कोई हद नहीं है। लोग महज एक आईफोन पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसा करने में वह जरा भी नहीं हिचकिचाते। यहां तक कि आईफोन के लिए अपने बच्चे और किडनी तक को बेचने तक को तैयार रहते हैं। यही नहीं कुछ तो हमबिस्तर होने को भी तैयार रहते हैं।
 Image Source:
Image Source:
कुछ इसी तरह की एक खबर रूस से आ रही है। यहां पर एक लड़की ने आईफोन पाने के लिए कैमरे और भरी जनता के सामने सड़क पर अपने कपड़े उतार दिए। दरअसल सेनिया नाम की इस लड़की को एक टास्क दिया गया था, जिसमें उससे कहा गया कि अगर वह खुली सड़क पर कपड़े उतार देती है तो उसे आईफोन 5 दिया जाएगा। इस टास्क में यह कहा गया कि पहले तो लड़की को कैमरा के सामने अपने कपड़े उतारने होंगे और फिर गाड़ी में डलने वाले ऑयल को अपने शरीर पर डालना होगा।
 Image Source:
Image Source:
इस टास्क को 24 लड़कियों ने तो करने के लिए मना कर दिया, लेकिन इसके बाद सेनिया ने इस टास्क को करने की कोशिश की। सेनिया ने कहा कि वह यह टास्क करने के लिए तैयार है, लेकिन वह यह सब भीड़ से भरी खुली सड़क पर नहीं करना चाहती है। जिसके बाद उसे एक खाली सड़क पर ले जाया गया और उसने यह टास्क वहीं पर पूरा किया।

