आपने प्यार मोहब्बत से जुड़ी कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन आज की यह कहानी पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। खबर यह है कि तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी प्रत्यूषा को एक लड़के से प्यार हो गया है। प्रत्यूषा से प्यार करने वाला यह लड़का साइकिल की एक दुकान पर काम करता है। अब प्रत्यूषा अपने प्रेमी से शादी करना चाहती हैं।
 Image Source :http://youthmirror.in/
Image Source :http://youthmirror.in/
बता दें कि प्रत्यूषा चंद्रशेखर राव की गोद ली हुई बेटी है। चंद्रशेखर ने पिछले साल जुलाई में प्रत्यूषा को गोद लिया था। सीएम के प्रत्यूषा को गोद लेने के पीछे एक बड़ा कारण था, दरअसल प्रत्यूषा हैदराबाद के एलबी नगर में रहती थी, जहां पर उसकी सौतेली मां उसका शोषण करती थी। जब यह मामला सीएम चंद्रशेखर के सामने आया तो उन्होंने प्रत्यूषा को गोद लेने की घोषणा कर दी और प्रत्यूषा के माता पिता को सलाखों के पीछे भेज दिया।
सीएम चंद्रशेखर ने पुलिस को इस बारे में पता लगाने के लिए कहा है कि साइकिल की दुकान पर काम करने वाला वेंकेट उनकी बेटी को खुश रख पाएगा या नहीं। प्रत्यूषा इन दिनों पढ़ाई कर रही हैं और वेकेंट से शादी की जिद पर अड़ी हुई हैं। वेकेंट की उम्र 29 साल है।
 Image Source :http://updateap.com/
Image Source :http://updateap.com/
प्रत्यूषा नर्स बनना चाहती हैं। पढ़ाई करते करते ही उन्हें वेकेंट से प्यार हो गया। ऐसे में सीएम ने भी वादा किया है कि वह सही समय आने पर प्रत्यूषा की शादी करवा देंगे।
