पंजाब के मोहाली में रहने वाले एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर आईपीएस के करोड़पति क्लब में टॉप नंबर पर पहुंच गए हैं। इनकी कुल सम्पत्ति 152 करोड़ रुपए है। भुल्लर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर अपनी सम्पत्ति का ब्योरा अपलोड कर इस बात की पुष्टि की। बता दें कि पंजाब के मोहाली में रहने वाले भुल्लर अभी तक सबसे अधिक समय तक एसएसपी के पद पर रहे हैं।
भुल्लर द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई जानकारी के मुताबिक उनके पास 85 लाख का प्लॉट है जो कि दिल्ली के बाराखंबा रोड पर स्थित है, 1500 वर्ग यार्ड का एक प्लॉट दिल्ली के पॉश इलाके में है। इतना ही नहीं उनके पास चार कृषि, आठ आवासीय प्लॉट भी है। इसके साथ उनकी 45 करोड़ रुपए कीमत वाली संपत्ति मोहाली के बरयाली गांव में है। हलफनामे के मुताबिक भुल्लर को ज्यादातर संपत्ति विरासत में अपने पूर्वजों से मिली है।
Image Source :http://www.seekmyproperty.com/
आपको बता दें कि भुल्लर 2015 से अभी तक मोहाली में एसएसपी के पद पर टिके हुए हैं। इससे पहले वह 2009 से 2013 तक इस पद पर रह चुके हैं।
Image Source :http://static.indianexpress.com/
बता दें कि साल 2012 में पंजाब में दो सबसे ज्यादा अमीर विधायकों के नाम सामने आए थे जिनमें कांग्रेस के विधायक कंवल ढिल्लो और करण कौर बरार का नाम शामिल है। इनमें कंवल की संपत्ति 137 करोड़ रुपए और करण की 128 करोड़ रुपए है। एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।