नहीं रहीं 70 के दशक की मशहूर अदाकारा साधना

0
382

सत्तर के दशक में अपनी विशिष्ट अदायगी से सिनेप्रेमियों को अपना दीवाना बनाने वाली मशहूर अदाकारा साधना अब इस दुनिया से रुख्सत हो चुकी हैं। लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्पताल में शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 74 साल की थीं। साधना की मौत की खबर से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में’ गाना जुबां पर आते ही लोग बॉलिवुड की हसीन साधना को याद करने लगते हैं। उनके हेयर स्टाइल ने 70 के दशक में ऐसा जलवा बिखेरा कि साधना कट पूरे भारत की गली-गली में मशहूर हो गया। मशहूर खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री साधना ने अपनी अदाकारी और हुस्न से बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था।

Sadhana7Image Source: http://i.ytimg.com/

साधना ने करीब 35 फिल्में की थीं। उन्होंने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत 15 साल की उम्र में वर्ष 1955 में आयी राज कपूर की फिल्‍म ‘श्री420’ से की थी। इस फिल्‍म में उन्‍होंने कैमियो किया था। इसके बाद उन्‍होंने कई बेहतरीन फिल्‍में दी। इसमें ‘आरजू’, ‘मेरे मेहबूब’, ‘लव इन शिमला’ और ‘वो कौन थी’ ‘वक्‍त’ शामिल है। इसी साल मई में कैंसर और एड्स पीड़ितों के सपोर्ट के लिए साधना बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर के साथ रैंप पर नजर आयी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here