इस साल सलमान खान भले ही 50 साल के हो चुके हों, लेकिन अब भी वो खुद को इस उम्र में 27 साल का ही मानते हैं। आप कुछ सोचें उससे पहले हम ये साफ कर दें कि यह बातें हम नहीं कह रहे, बल्कि ये बातें सलमान ने खुद अपने बर्थडे के दौरान कही हैं। अपने जन्मदिन के खास मौके पर पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में सलमान ने अपने दिल के कुछ राज खोले। जो आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।
हालांकि इससे पहले हम आपको बता दें कि यह साल 2015 सलमान के लिए काफी खास रहा। इस साल सलमान की दो फिल्म(‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’) ने करीब 500 करोड़ का बिजनेस किया। मुंबई हाईकोर्ट ने उन्हें हिट एंड रन केस से बरी कर दिया और शाहरुख से उनकी दोस्ती फिर हो गई। कुल मिलाकर 50वां बर्थडे सलमान के लिए यादगार हो गया। जिसकी खुशी उनके चेहरे पर जन्मदिन के दिन साफ झलक रही थी। तभी तो वो खुद को पहले की तरह यंग मानते हैं।
‘50 महज एक नंबर है, उम्र तो अभी 27 साल’
सलमान से जब उनकी उम्र के बारे में पूछा गया तो सलमान ने कहा कि 50 तो महज एक नंबर है, उम्र तो अभी मेरी 27 साल है। सलमान ने बताया कि मेरे पुराने दोस्त मेरे सामने अपने आप को नहीं पहचान पाते। वो लोग, मेरे फैन्स सभी चाहते हैं मैं हमेशा ऐसा ही रहूं। माना जिंदगी में उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे आप अच्छाई की तरफ बढ़ते हैं आपके चेहरे पर सुकून दिखने लगता है। वैसे फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले मेरी बॉडी की बहुत टूट-फूट हो चुकी थी, लेकिन बाद में मैंने फिटनेस को मेंटेन किया।
Image Source: http://i4.dainikbhaskar.com/
मोस्ट इलिजीबल बैचलर की बात पर तोड़ी चुप्पी
इस दौरान सलमान ने अपने मोस्ट इलिजीबल बैचलर के रूप में रहने पर भी कहा कि मेरे शादीशुदा दोस्त मुझे ऐसे ही रहने के लिए कहते हैं। मैं केयरिंग हूं, मेरे भाई-बहनों के बच्चे मुझे फादर फिगर के रूप में देखते हैं।
फिल्म नहीं, संदेश है ‘जय हो’ फिल्म
सलमान ने अपनी फिल्म जय हो का भी जिक्र किया। सलमान का कहना है कि ‘जय हो’ केवल फिल्म नहीं थी, उसका मैसेज हमारी जिंदगियों से जुड़ा है। हम एक-दूसरे की मदद नहीं करेंगे तो ये दुनिया चलेगी कैसे? करप्शन बहुत है, लेकिन कोई आपको तब तक करप्ट नहीं कर सकता जब तक आप न चाहो। शॉर्टकट ढूंढ़ने के बजाय एक-दूसरे की मदद करके आगे बढ़ें। पब्लिसिटी के लिए लोग किसी भी स्तर तक जाते हैं। मैं तो इस फिल्म से पॉजिटिव मैसेज दे रहा हूं।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
नए टैलेंट को देता हूं मौका
सलमान ने बताया कि जब मैं स्ट्रगलिंग के दौर से गुजर रहा था तब मुझे सूरज बड़जात्या ने स्थापित होने का मौका दिया था। अब मैं भी इसी तरह नए-नए टैलेंट को सामने लाकर वही कर रहा हूं। मैं अच्छी और एंटरटेनिंग फिल्में करना और बनाना चाहता हूं। सिनेमाघरों में टिकटों की कीमत सामान्य तक लाना चाहता हूं। फ़िलहाल मैं अपनी सिनेमा चेन लाने पर काम कर रहा हूं। ध्यान टियर-2 और 3 शहरों पर है। जहां सिनेमाघर या तो बंद हो चुके हैं या फिर मनोरंजन के नाम पर सिनेमाघर है ही नहीं।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
किसी नंबर गेम का हिस्सा नहीं बनता
आज के दौर में जहां हर फिल्म 100 या 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने की सोचती है, उस दौर में सलमान बताते हैं कि मेरी फिल्म में करोड़ क्लब की बात नहीं है। फिल्म अच्छा मैसेज दे और मेरे फैन्स को एंटरटेन करे। यही मेरे लिए काफी है। फिल्म अच्छी न हो तो नहीं चलेगी। मैं किसी नंबर गेम का हिस्सा नहीं बनता। मैं कोई रिकॉर्ड तोड़ना नहीं चाहता। बस इतना चाहता हूं कि मेरी फिल्म के निर्माता, वितरक, सिनेमा मालिक और दर्शक सभी संतुष्ट होकर बाहर निकलें।
Image Source: http://i1.dainikbhaskar.com/
आखिर में सलमान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी एक असल कहानी होगी, ना कि कोई ऐसा कहेगा कि लेखक का बेटा था जो कुछ बन गया। मैं इतना कह सकता हूं कि मेरा अपना फाइनल रोल फिल्मों से ज्यादा अच्छा होगा। मैं नहीं जानता कि मैं स्टार बनने के लिए पैदा हुआ था या क्या, लेकिन कुछ अच्छा ही करके जाऊंगा। अच्छा ही करना चाहता हूं। पेरेंट्स को बहुत खुश रखना चाहता हूं। मैं मानता हूं कि जो अपना काम जानता है वह हमेशा शान से रहेगा।