किस करते समय प्रेमी जोड़े अक्सर करते हैं यह 5 गलतियां

0
582

अपने पार्टनर को किस कर आप उन्हें अपने प्यार का अहसास दिला सकती हैं, यह काफी बेहतरीन तरीका होता है। ऐसे तो प्यार कई और चीजों से बयां किया जा सकता है, लेकिन प्यार में बना शारीरिक बंधन उनके रिश्ते को मजबूत बनाने के साथ कई भावनाओं से भी जोड़ देता है।

विशेषज्ञों के अनुसार किस करना प्यार का इजहार करने का बेहतरीन तरीका होता है, लेकिन इसके साथ कई और चीजों के बारे में जानना भी काफी जरूरी होता है। इस दौरान आप अपने पार्टनर पर अधिक उत्तेजित ना हो, ऐसा करने से आपका पार्टनर डर भी सकता है।

जाने इस दौरान कौन से ऐसे काम ना करें जो कि आपके पार्टनर को परेशान कर सकती हैं।

1 मुंह से आती है बदबू तो पाए इससे छुटकारा

अगर आप अपने पार्टनर को किस करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले यह जान लें कि कहीं आपके मुंह से गंदी बदबू तो नहीं आ रही है। अगर ऐसा है तो भूलकर भी पार्टनर को किस ना करें। इससे उनके सामने आपका इंप्रेशन तो खराब होगा ही, इसके अलावा इससे संक्रमण भी हो सकते हैं। इस समस्या का समाधान पाने के लिए आप माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

150009226-50e1bbdc-fed1-4ab2-b0e7-829a09fb880eImage Source :http://www.irishnews.com/

2 एकदम से ज्यादा करीब आना

अपने पार्टनर को किस करते समय ज्यादातर लोग काफी करीब आ जाते हैं, यह हो सकता है कि आपके पार्टनर को पसंद ना आए। प्यार में कभी भी हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए।

3 किस करने का बेकार तरीका

कई बार किस करते समय आपके पार्टनर का खुद पर कंट्रोल नहीं रहता। ऐसा करना ठीक नहीं है। आपको आपके पार्टनर की पसंद नापसंद पर खास ध्यान देना चाहिए।

4 किस करते समय आंखों की भूमिका

हम जब किसी को किस करते हैं तो ऐसे में हमारी आंखें अपने आप बंद हो जाती हैं। लेकिन कुछ लोगों की आदत होती है कि वह आंखें खोलकर ही किस करने लगते हैं। ऐसा करने से आपका ध्यान पार्टनर पर नहीं रहता और आप उस किस को अच्छी तरह से महसूस नहीं कर पाते हैं।

kissing-tips-for-guysImage Source :http://www.newhealthadvisor.com/

5 किस करने का तरीका होना चाहिए खास

अगर आपको आपके पार्टनर के किस करने का तरीका गलत या बोरिंग लगता है तो आप कुछ नए अंदाज में भी अपने पार्टनर को किस कर सकते हैं और उसके सामने अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here