क्या ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ लिखना बहुत बड़ा गुनाह है। एक युवक को ऐसा लिखने पर जेल में डालकर उस पर देशद्रोह की धारा लगा दी गई है। आपको इस खबर को जानकर हैरानी हो रही होगी, पर आपको बता दें कि यह खबर जिस जगह की है वहां पर ऐसा लिखना खतरे से खाली नहीं है। यह हैरान करने वाली घटना पाकिस्तान के “खैबर-पख्तूनख्वा” नामक इलाके से आई है। यहां के एक युवक ने अपने घर के बाहर ” हिंदुस्तान जिंदाबाद” लिख दिया था। इस कारण इस युवक को पाक पुलिस ने पकड़ कर न सिर्फ कैद किया बल्कि उस पर देशद्रोह का केस भी लगा दिया।
image source
पाकिस्तान पुलिस की ओर से यह बताया गया है कि हरीपुर के नारा अमाजई इलाके में एक घर के बाहर “हिंदुस्तान जिंदाबाद” लिखा था। इन शब्दों को देख कर कुछ स्थानीय नागरिकों द्वारा एतराज भी जताया गया और पुलिस में शिकायत कर दी गई। इसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया। पाक पुलिस ने यह भी बताया कि युवक का नाम “साजिद शाह” है और उस पर पाक दंड सहिंता के एक्ट 505 यानि देशद्रोह की धारा को लगाया गया है। साजिद शाह ने अपने घर की बाहरी दीवार पर जो शब्द लिखे थे उनको देख कर कुछ लोगों ने उसको मिटाने के लिए बोला था, पर जब उसने ऐसा नहीं किया तो लोगों ने उन शब्दों की तस्वीर लेकर पुलिस को मेल कर दी।
image source
पाक के एसएचओ ने इस मामले के बारे में कहा कि “ऊपर से हमें ऑर्डर आने के बाद ही यह कार्यवाही की गई है।” इससे ज्यादा उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया था। आपको बता दें कि 1947 के बाद “हिंद या हिंदुस्तान” शब्द भारत के संदर्भ में प्रयोग होने लगा था जबकी इससे पहले ईरानी और अरबी लोग इसका उपयोग दक्षिण एशिया के लिए करते थे। वर्तमान समय भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते किस प्रकार के हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान में भारत के लिए कुछ भी सकारात्मक लिखना खतरा मौल लेना है।