अब बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से निकलेगा पैसा

0
711

पैसों की जरूरत इंसान को किसी भी वक्त कहीं भी पड़ सकती हैं। वहीं एटीएम से पैसा निकालने के लिए ऐसे वक्त में इंसान के पास एटीएम कार्ड होना बहुत जरूरी है। जिससे लोग अपनी जमा राशि भी आसानी से जान पाते हैं लेकिन अब आपके लिए एटीएम से पैसे निकालने का काम और भी ज्यादा आसान होने वाला है। आपको जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी।कई बैंकों में एक नई सुविधा दी जा रही है। जिसके चलते आप बिना एटीएम कार्ड के जमा राशि का ट्रासंजेक्शन भी आसानी से कर सकेंगे। साथ ही आप एटीएम से बिना कार्ड के पैसे भी निकाल पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कैसे…

जानें इसका तरीका
इस सुविधा के लिए पहले तो आप खुद को अपनी बैंक में रजिस्टर्ड करवाएं, वैसे आप चाहें तो रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक कस्टमर सर्विस सेंटर पर कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। जिसके बाद आपको अंको में एक मोबाइल पर्सनल आईडेंटीफिकेशन नंबर मिलेगा। जो कि एटीएम के पिन की तरह ही काम करता है। जान लें की रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एटीएम कार्ड जैसी सभी सुविधाएं इसी एमपिन से ही मिलेंगी लेकिन आपके लिए यह जानना काफी जरूरी है कि एटीएम कार्ड की सीमा जहां 25-30 हजार की होती है। वहीं इसमें 5 हजार प्रतिदिन की सीमा निर्धारित है।

you can withdraw money from atm without any atm card1Image Source:

इसका लाभ कैसे उठाएं
इस सुविधा के लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में बैंक सें जुड़ी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं। फिर मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद उसमें एमपिन डालकर कार्डलेस विथड्रॉल के बटन पर क्लिक करना है। सब्मिट होते ही आपके फोन में एक अस्थाई पास्वर्ड आएगा। जिसके जरिए आपको एक अपना एक परमानेंट पासवर्ड को बनाना होगा। उसके बाद बस आप अपने एटीएम मशीन पर जाइये और कैश ऑन मोबाइल के ऑप्शन को चुनिए। फिर आप जितना पैसा निकालना चाहती हैं उसमें उतना दर्ज कराइये। इसके बाद उसमें एक फॉर्म आएगा। जिसमें आपको मोबाइल नंबर, अपना स्थाई और अस्थाई पासवर्ड और अमाउंट को भरना होगा। जिसके बाद आपके द्वारा भरी गई चीजें अगर सही मैच हुई तो एटीएम मशीन में से पैसा बाहर आ जाएगा। बता दें की अभी फिलहाल ये सुविधा कुछ ही बैंकों में काफी छोटे पैमाने पर प्रदान की जा रही है।

you can withdraw money from atm without any atm card2Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here