वृद्ध मां की आवश्यकता, मां बनने में मिलेंगे 162000 डॉलर

0
404

दुनिया भर में बच्चों को गोद लेने के बारे में आम तौर पर सुना जाता है लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहें हैं वो किस्सा जरा हटकर है। इस किस्से में एक विज्ञापन के जरीए मां को गोद लेने की बात कहीं जा रही हैं। यह मामला पड़ोसी देश चीन का है। जिसमें एक शख्स वृद्ध मां को गोद लेना चाहता है। मां को गोद लेने के बदले यह व्यक्ति लाखों रूपए भी देने को तैयार है।

man want adopt mother offering Crore Rupee1Image Source:

आपको बता दें कि एक अजीब विज्ञापन सभी लोगों के सामने आया है। इस विज्ञापन को जिसने भी देखा वो हैरान हो गया कि क्या कोई ऐसा भी कर सकता है। यह किस्सा चीन का है। जिसमें एक 32 वर्षीय पुरूष को मां को गोद लेना है और मां को गोद लेने के लिए इस शख्स ने बकायदा विज्ञापन दे दिया। इस विज्ञापन के अनुसार इस शख्स को एक मां की तलाश है जिसकी उम्र करीब 57 वर्ष हो। इसके अलावा भी मां को गोद लेने की कुछ शर्तें है। जैसे कि वह महिला शिक्षित हो, नशा न करती हो और उसको भिन्न देशों की यात्रा का अनुभव हो। इस अलावा इस व्यक्ति का कहना है कि मां को सहूलियत और विश्वसनीयता के आधार पर ही चुना जाएगा। इन दिनों चीन में इस व्यक्ति की, यह विज्ञापन वाली खबर न्यूज चैनलों में दिखाई जा रही है। इस शख्स ने कहा कि जिस महिला को मां के रूप में गोद लिया जाएगा उसे करीब 162000 अमेरिकी डॉलर की राशि भेंट की जाएगी यानी की 97 लाख रूपए दिए जाएंगे। इस व्यक्ति ने सिचाउन प्रांत के एक पार्क में खड़े होकर लोगों को, इस विज्ञापन की सभी जानकारी दी और अपनी शर्तें भी बताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here