लंदन में एक ब्रिटिश मुस्लिम महिला को बुर्के की वजह से नस्लवादी हमले का शिकार होना पड़ा। दरअसल ये महिला जनरल स्टोर पर कुछ सामान लेने गई थी। तभी एक व्यक्ति ने उसे बैटमैन कहकर पुकारा। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बारे में पीड़िता अहलम सईद ने कहा कि वो एक जनरल स्टोर पर मिठाई लेने गई थी। तभी उनकी उस शक्स से बुर्के को लेकर बहस हो गई।
बुर्का देखकर महिला से पूछा आदमी हो या औरत-
पीड़िता महिला अहलम ने कहा कि उस शख्स की बातों को मैं नजरअंदाज नहीं कर पाई। इसलिए मैंने उसकी ये हरकत कैमरे में कैद कर ली। वो शख्स लगातार उसे परेशान करते हुए पूछ रहा था कि “तुमने ये बुर्का क्यों पहन रखा है? मेरे बच्चे तुम्हारा चेहरा नहीं देख पा रहे हैं।” इसके आगे वो बोला कि ये तो बता दो कि तुम औरत हो या आदमी?।
Image Source: http://media2.intoday.in/
अहलम को पसंद है बुर्का पहनना-
अहलम ने बताया कि उनके मां, बाप नहीं चाहते हैं कि वो बुर्का पहनें। इसके पीछे का कारण है उनकी सुरक्षा। मां-बाप को अहलम की सुरक्षा को लेकर डर रहता है, लेकिन अहलम का मानना है कि वो किसी के लिए बुर्का पहनना क्यों छोड़ें? उन्हें बुर्का पहनना बेहद पसंद है और वो उसे हमेशा पहनना चाहती हैं। लंदन में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन कुछ महीने से महिलाओं को बुर्के की वजह से अपमान झेलना पड़ रहा है। उनके अनुसार पेरिस और ब्रसेल्स हमले के बाद यहां के हालात बदतर हो गए हैं।