बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर करण जौहर को ‘हैप्पी बर्थ-डे’

-

बॉलीवुड के लाडले स्टार डायरेक्टर, अभिनेता, निर्माता, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, टेलीविजन पर्सनेलिटी करण जौहर का आज जन्मदिन हैं। जिन्हें बॉलीवुड में अपने खास कामों के लिए जाना जाता है। उनका जन्म 25 मई 1972 को मुंबई में हुआ था। उनका पूरा नाम करण धर्म कामा जौहर है। उनके पिता का नाम यश जौहर है। वह भी काफी मशहूर निर्माता थे। जिन्होंने धर्मा प्रोडेक्शन की नींव रखी थी। वहीं उनकी मां का नाम हीरू जौहर है। करण जौहर ने ग्रीनलाइंस हाई स्कूल और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की। साथ ही उन्होंने फ्रेंच भाषा में मास्टर्स की डिग्री भी हांसिल की हुई है।

karanlastpic

करण के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी की उन्हें अंकज्योतिष की तरफ ज्यादा रूझान है। जिसके चलते उनकी फिल्मों के नाम ‘क’ शब्द से ही शुरू होते थे। जैसे की कुछ-कुछ होता है, कल हो ना हो, कभी खूशी-कभी गम आदि। लेकिन बाद में लगे रहो मुन्नाभाई फिल्म को देखन के बाद उन्होंने अपने आपको इस धारणा मुक्त कर लिया। डॉयरेक्टर के तौर पर उनकी फिल्में इस प्रकार से हैं – कुछ कुछ होता है, कभी अलविदा ना कहना, कभी खुशी कभी गम, माय नेम इज खान, बॉम्‍बे टॉकीज, स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर। वहीं निर्माता के तौर पर उनकी फिल्में ये हैं- काल, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, कुर्बान, दोस्‍ताना, वेक अप सिड, माय नेम इज खान, वी आर फैमिली, आई हेट लव स्‍टोरीज अग्निपथ, स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर, एक मैं और एक तू, गिप्‍पी, गोरी तेरे प्‍यार में, ये जवानी है दीवानी, हंसी तो फंसी, हंपटी शर्मा की दुल्‍‍हनिया, 2 स्‍टेट्स, उंगली आदि।

393397-karan-johar-hi-resImage Source :http://static.dnaindia.com/

टीवी पर करण का शो कॉफी विद करन काफी पॉपूलर शो था। वहीं करण ‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे शोज भी जज कर चूके हैं। उन्होंने पहली बार विलेन के तौर पर ‘बॉम्बे वेलवेट’ फिल्म में एकटिंग भी की है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी की उन्होंने फिल्म डीडीएलजे में आदित्य चोपड़ा के साथ अस्सिटेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। वहीं इस फिल्म में वह शाहरूख के दोस्त के रूप में भी नजर आए थे।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments