जमीन नहीं, आसमान से कर सकेंगे ताज का दीदार

-

लोगों ने जमीन से तो ताज का दीदार कई बार किया होगा। लेकिन क्या कभी आसमान से ताज का दीदार करने की सोची है? अगर सोचा है तो ये खबर आपके लिए किसी खूबसूरत अहसास से कम नहीं होगी। जीं हां अब आसमान से भी ताजमहल का दीदार हो सकेगा। दरअसल, 14 से 16 नवंबर तक आगरा में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जिसमें ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन और जर्मनी समेत कई देशों के गुब्बारेबाज शामिल होंगे। इसके बाद वाराणसी और दुधवा नेशनल पार्क में भी हॉट एयर बैलून टूर शुरू करने की योजना प्रयासरत है।

वैसे इस तरह ताज का दीदार करना सच में किसी खूबसूरत अहसास से कम नहीं होगा। क्योंकि अभी तक लोग ताजमहल को जमीन से देखते हैं। उसके पहलू में बहती यमुना में तैरती कश्तियों से उसे देखते हैं। अब उसका हुस्न आसमान से भी दिखेगा। सफेद संगमर्मर के ऊपर उठते गर्म हवा के रंगीन गुब्बारों को देखना भी एक खूबसूरत अहसास है।

Taj Mahal2Image Source: http://webneel.com/

यूपी ट्यूरिज्म के एमडी अमृत अभिजात का कहना है की इस तरह का अद्भुत प्रयास आगरा से शुरू किया जा रहा है, और जनता के रिस्पॉन्स के बाद उनकी कोशिश बनारस और दुधवा वगैरह में भी इसे शुरू करने की है।
बरसों पहले एक शहंशाह ने अपनी बीवी की याद में मोहब्बत का जो शाहकार बनाया, उसकी कशिश आज भी सारी दुनिया को अपनी ओर खींचती है। इसे देख अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने लिखा था कि इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं, एक वे जिन्होंने ताज देखा है और दूसरे वे जिन्होंने ताज नहीं देखा।

Taj MahalImage Source; http://img0.svstatic.com/

वहीं यूपी सरकार ने आगरा-लखनऊ और वाराणसी को जोड़ सैलानियों के लिए एक हैरिटेज बनाया है। इन तीनों जगह हॉट एयर बैलून शुरू करने की भी योजना है। सरकार चाहती है कि आगरा आने वाले सैलानी वहां से दिल्ली या जयपुर जाने के बजाय यूपी की इन तारीखी जगहों को भी देख लें। वैसे हॉट एयर बैलून उड़ाने के लिए एक सिस्टम होगा और इसमे हिफाजत के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस कोशिश से ताजमहल को देखने और उससे मोहब्बत करने वालों की तादाद में इजाफा होगा।

Taj Mahal3Image Source: https://i.ytimg.com

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments