बॉलीवुड की कई अदाकाराओं के बाद अब दबंग गर्ल सोनाक्षी का टैटू भी चर्चाओं का विषय बन गया है। दुनिया भर के उनके फैंस के बीच इस टैटू को पसंद किया जा रहा है। दरअसल सोनाक्षी इन दिनों जॉन अब्राहम के साथ आने वाली अपकमिंग मूवी फोर्स 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसके दौरान उन्होंने समय निकालकर यह टैटू बनवाया और अपने प्रशंसको के लिए उसे इंस्टाग्राम में वीडियो सहित पोस्ट भी किया है। अब यह वीडियो तेजी से उनके प्रशंसको द्वारा पसंद किया जा रहा है।
 Image Source: https://igcdn-photos-a-a.akamaihd.net
Image Source: https://igcdn-photos-a-a.akamaihd.net
सोनाक्षी ने अपना यह टैटू अपने एंकल पर बनवाया है। फोर्स 2 की शूटिंग में वो पिछले महीने से ही बुडापेस्ट में हैं। सोनाक्षी ने इस पोस्ट के साथ लिखा है कि खुद को दर्द देने का आइडिया दिया है। मैंने बुडापेस्ट में शूटिंग के दौरान की यादों को संजोने के लिए ही इस टैटू को बनवाने का फैसला लिया। यहां पर काम करने का अनुभव बेहद ही अच्छा था।
 Image Source: http://s1.dmcdn.net/
Image Source: http://s1.dmcdn.net/
इससे पहले भी सोनाक्षी अपने गर्दन पर बने टैटू के लिए चर्चा का विषय बन गई थीं।
