रेलवे ट्रैक पर खड़े बच्चे के सामने जब आई मौत

0
342

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत तो आपने सुनी होगी। इस कहावत को साबित करने वाला नजारा मुंबई के अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जहां पर मौत भी हार मानकर एक बच्चे को नई जिंदगी दे गई।

Image Source: https://www.youtube.com

अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर तकरीबन 8-9 साल का एक बच्चा अपनी मां के साथ रेल लाइन क्रॉस कर प्लेटफार्म नंबर 2 से 3 पर जा रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार लोकल ट्रेन आ गई। ट्रेन को आता देख मां तो ट्रैक को पार कर तुरंत प्लेटफार्म पर चढ़ गई, लेकिन बच्चे ने जैसे ही ट्रैक को पार किया ट्रेन मौत का रूप लेकर उसके सामने आने लगी। प्लेटफार्म की ऊंचाई ज्यादा होने के चलते बच्चा ऊपर भी नहीं चढ़ पा रहा था तभी पास आती ट्रेन को देख फौरन किसी शख्स ने लड़के का हाथ पकड़ कर उसे मौत के मुंह से खींच लिया। इस तरह से बच्चे को एक नया जीवन दान मिला।

घटना के बाद बच्चे की मां कुछ देर के लिए बेसुध हो गई। इस घटना में बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बच्चे की जान बचाने वाले यात्री का तालियां बजा कर अभिनंदन किया और इसे ऊपर वाले का चमत्कार कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here