इस दिनों सोशल मीडिया पर चाईना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स हैरान है क्योंकि वीडियो में दिखाया गया नजारा है ही कुछ ऐसा। दरअसल यह वीडियो चाईना की एक बस में लगे एक सीसीटीवी का है। बस में बैठे एक यात्री का बैग अचानक से फट गया। जिससे पूरी बस में अफरा तफरी मच गई। हालांकि इस विस्फोट में उस शख्स को कोई गंभीर चोट नही आई, मगर इससे सभी लोग डर जरुर गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा चीन के गुआंगज़ौ में हुआ था। इस हादसे की पूरी फुटेज बस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Image source:
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी यात्री आराम से सफर कर रहें कि तभी अचानक से एक शख्स के बैग में पड़ा पॉवर बैंक ब्लास्ट हो जाता है। जिससे बैग को आग लग जाती है और ऊंची ऊंची आग की लपटे उठने लगती हैं। आग को उठता देख वह व्यक्ति खुद को बचाने के लिए बैग को पैर से दूर फेंक देता है। इस हादसे की खबर Shanghaiist वेबसाइट ने प्रकाशित की। जिसमे उन्होंने लिखा है कि आग लगने के बाद उस व्यक्ति ने पॉवर बैंक के बैग को दूर फेंका क्योंकि आग लगने के बाद भी पॉवर बैंक में से लगातार स्पार्किंग का आवाजे आ रही थी। बहरहाल सिर्फ इतना शुक्र रहा कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ।
Video Source: