वैष्णों देवी जाने के लिए भक्तों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

0
377

इन दिनों मां वैष्णों देवी की यात्रा के लिए भारी संख्या में भक्त कटरा जा रहे हैं। इस रूट पर बढ़े यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे द्वारा विशेष रेल चलाने का फैसला लिया गया है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस विशेष ट्रेन को तीन नवंबर से शुरू किया जा रहा है।

Vaishno Devi2Image Source: https://upload.wikimedia.org

माता वैष्णों देवी की यात्रा के लिए बढ़ी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा नई रेल चलाने की योजना बनाई गई है। इस नई रेल को तीन नवंबर से शुरू किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी ट्रेन कटरा से नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो बार चलेगी। इस ट्रेन को तीन नवंबर से 17 नवंबर तक चलाया जाएगा।

यह ट्रेन हर सोमवार और गुरूवार को नई दिल्ली से सुबह 7.50 पर रवाना होगी और उसी दिन रात को कटरा स्टेशन पर पहुंच जाएगी।

लौटने के लिए यह ट्रेन कटरा स्टेशन से हर मंगलवार और शुक्रवार को 2 नवंबर से 16 नवंबर के बीच चलेगी, जो सुबह पांच बजकर चालिस मिनट पर वहां से चलेगी और उसी दिन शाम को पांच बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंच जाएगी। रेल में एक्जीक्यूटिव क्लास और एसी चेयर कार डिब्बे भी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here