इतिहास के पन्नों में आज के दिन कई अहम घटनाएं दर्ज हुई थी लेकिन इनमें से सबसे महत्वपूर्ण घटना ऑपरेशन ब्लू स्टार रहा। आज के दिन यानी 3 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार की शुरुआत हुई थी। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर भारत सरकार के आदेशों के तहत ये सैनिक अभियान शुरू हुआ था। सन् 1984 के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार चल रही थी।
Image Source:
3 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार शुरू हुआ था। अमृतसर के हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे यानी स्वर्ण मंदिर पर भारत सरकार के आदेश से यह सैनिक अभियान शुरू किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वर्ण मंदिर में मौजूद जनरैल सिंह भिंडरावाला का खात्मा करना था। आपको बता दें कि भिंडरावाला पर गुरुद्वारे में कई हथियार और सश्स्त्र विद्रोह करने को लेकर आरोप लगाए गए थे। जब इस ऑपरेशन की शरुआत की जा रही थी तब सेना को जानकारी मिली थी कि स्वर्ण मंदिर के आसपास के करीब 17 इमारतों पर आतंकवादियों का कब्जा है।
Image Source:
सरकार का मानना था कि स्थिति जल्द काबू में आ जाएगी लेकिन कार्रवाई तीन दिन लगातार चलती रही। इस कार्रवाई का अंत 6 जून को जाकर खत्म हुआ था लेकिन इस कार्रवाई ने पूरे देश की राजनीति की काया बदल कर रख दी। इस अभियान का सारा हर्जाना पूर्व पीएम को भरना पड़ा, जिसके चलते चार महीने बाद ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी के बाद पूरे देश में सिख विरोधी दंगे शुरु हुए थे। ब्लू स्टार ऑपरेशन का तो अंत हो गया था लेकिन उसका असर एक बार फिर देखने को मिला जब लंदन में लेफ्टिनेंट जनरल केएस बरार पर हमला हुआ था। दरअसल केएस बरार के नेतृत्व में ही ऑपरेशन ब्लू स्टार हुआ था। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।